Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीPolice Intensify Search for PLFI Area Commander in Khunti and West Singhbhum

आत्मसमर्पण नहीं करने पर पीएलएफआई एरिया कमांडर लंबू का घर होगा कुर्क

पश्चिमी सिंहभूम-खूंटी सीमांत क्षेत्र के पीएलएफआई एरिया कमांडर लंबू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है। मुरहू थाना क्षेत्र के जिकिलता और सोकोय गांव में तलाशी अभियान चलाया गया, परंतु...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 29 Aug 2024 08:19 PM
share Share

खूंटी, संवाददाता। पश्चिमी सिंहभूम-खूंटी सीमांत एरिया के पीएलएफआई एरिया कमांडर लंबू उर्फ रिडुंग बोदरा उर्फ टीरा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है। लंबू पश्चिमी सिंहभूम के बंदगांव थाना क्षेत्र के जिकिलता गांव का निवासी है। एसपी अमन कुमार के निर्देश पर मुरहू थाने की पुलिस ने थाना प्रभारी नायल गोडविन केरकेट्टा के नेतृत्व में उसके गांव जिकिलता और लंबू के बहनोई सलीम मुंडू के गांव मुरहू थाना क्षेत्र अंतर्गत सोकोय गांव में छापेमारी की, परंतु लंबू नहीं मिला। जिकिलता में लंबू के घर तथा सोकोय में उसके बहनोई के घरों की पुलिस ने तलाशी की। इस क्रम में पुलिस की मुलाकात लंबू की दोनों पत्नियों से हुई। थाना प्रभारी नायल गोडवीन केरकेट्टा ने उसकी पत्नियों को चेतावनी देते हुए जल्द आत्मसमर्पण कराने को कहा है। थाना प्रभारी ने कहा कि यदि लंबू आत्मसमर्पण नहीं करता है तो उसके घर समेत चल और अचल संपत्ति की कुर्की-जब्ती की जाएगी। छापेमारी टीम में सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार, शंकर दयाल मेहता, सैट 117 और जैप-3 के जवान शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें