Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीManasa Festival Celebrated with Devotion in Bundu Rituals Include Devotees Piercing Tongues and Offering Duck Sacrifices

बुंडू में हर्षोल्लास से मनाई गई मनसा पूजा

बुंडू में शनिवार को मनसा पर्व हर्षोल्लास से मनाई गई। भक्त सर्पों की देवी की पूजा-अर्चना के बाद संध्या को जलाशयों से बारी लेकर मंदिर आते हैं। जीभ, गाल आदि बिंधवाकर भक्ति प्रकट करते हैं और बत्तखों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 17 Aug 2024 03:43 PM
share Share

बुंडू, संवाददाता। बुंडू में शनिवार को मनसा पर्व हर्षोल्लास से मनाई गई। इस दौरान सर्पों की देवी मनसा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई। ऐसी मान्यता है कि मां मनसा पूजा के बाद क्षेत्र में सर्पों का प्रकोप समाप्त हो जाता है। इस दौरान दिन भर उपवास रखने के बाद भक्त संध्या के समय जलाशयों से बारी लेकर मनसा मंदिर आते हैं। मनसा देवी के प्रति भक्ति प्रकट करने हेतु भक्त जीभ, गाल आदि बिंधवाकर मनसा मंदिर पहुंचते हैं। बारी के मंदिर पहुंचने पर बत्तखों की बलि तथा पूजा के बाद भक्त उपवास तोड़ते हैं। रविवार की सुबह प्रसाद का वितरण करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें