दिउड़ी मंदिर का प्रबंधन महिला समिति को दिया जाए
बजरंग दल झारखण्ड प्रदेश के प्रशिक्षण प्रमुख रंगनाथ महतो ने तमाड़ स्थित दिउड़ी मंदिर का प्रबंधन जिला प्रशासन की ओर से अपने हाथ में लिए जाने की निंदा की है। उन्होंने कहा कि परम्परा के मुताबिक मंदिर...
बजरंग दल झारखंड प्रदेश के प्रशिक्षण प्रमुख रंगनाथ महतो ने तमाड़ स्थित दिउड़ी मंदिर का प्रबंधन जिला प्रशासन की ओर से अपने हाथ में लिए जाने की निंदा की है। उन्होंने कहा कि परम्परा के मुताबिक मंदिर व्यवस्था की देखरेख मुंडा समाज की महिलाएं महिला समिति और स्थानीय ग्रामीणों के माध्यम से करती रही हैं। पिछले दिनों कमेटी को भंग कर बुंडू अनुमंडल प्रशासन ने व्यसवस्था को अपने हाथ में ले लिया है। प्रशासन की ओर से इसके लिए यह तर्क दिया गया कि मंदिर गैर मजरूआ जमीन पर है। इसकी देखरेख और प्रबंधन अब प्रशासन के स्तर से होगा। उन्होंने चेताया है कि पूर्व की तरह व्यवस्था बहाल नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।