Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीLJP Paras Faction Criticizes NDA Allies for Pressuring Tactics in Jharkhand Assembly Elections

एनडीए के घटक दल मिलकर लड़ें चुनाव : लोजपा

लोजपा पारस गुट के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज ने कहा है कि एनडीए के घटक दल झारखंड विधानसभा में अकेले लड़ने का ऐलान कर प्रेशर पॉलिटिक्स कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी पूरी तरह...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 26 Aug 2024 02:17 PM
share Share

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। लोजपा पारस गुट के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज ने कहा है कि एनडीए के घटक दल झारखंड विधानसभा में अकेले लड़ने का ऐलान कर प्रेशर पॉलिटिक्स कर रहे। उन्होंने सोमवार को प्रेस बयान जारी कर कहा कि जो लोग इस तरह की बात करते हैं, वे झारखंड एनडीए का हिस्सा नहीं हो सकते। राज ने बताया कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए ने तीसरी बार सरकार बनाकर कीर्तिमान स्थापित किया है, वहीं दूसरी तरफ इस तरह के बयानों से एनडीए कमजोर होता है, इसलिए राष्ट्रीय स्तर पर एनडीए में शामिल दलों को इस तरह की बयानबाजी से परहेज करना चाहिए। राज ने कहा कि राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी पूरी तरह से झारखंड एनडीए के साथ है, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी झारखंड प्रदेश का आगामी विधानसभा चुनाव एनडीए गठबंधन में रहकर लड़ेगी और एनडीए के प्रत्याशियों को तन-मन-धन से मदद करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें