रनिया के कृष्णा यादव सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर हुए चयनित
रनिया प्रखंड के खंटगा पंचायत के तोकेन गांव के निवासी कृष्णा यादव यूपीएससी परीक्षा में सफल होकर सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट बने। विधायक कोचे मुंडा ने उन्हें सम्मानित किया। कृष्णा ने संत मेरिज स्कूल...
रनिया, प्रतिनिधि। रनिया प्रखंड अंतर्गत खंटगा पंचायत के तोकेन गांव के निवासी कृष्णा यादव यूपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर चयनित हुए। कृष्ण यादव के इस सफलता पर स्थानीय विधायक कोचे मुंडा ने साल देकर सम्मानित किया। कृष्णा यादव ने बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा संत मेरिज स्कूल कुदा इंग्लिश मीडियम में हुई। वर्ष 2014 में मैट्रिक परीक्षा एसडीए स्कूल खूंटी से 72 प्रतिशत अंक लेकर उत्तीर्ण किया। इसी क्रम में वर्ष 2016 में इंटर संत पोल कॉलेज रांची में 65 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण हुआ। जिसके बाद वर्ष 2021 में पीजी बनारस विश्व विद्यालय से पास की। कृष्णा यादव के सफलता पर पूरा रनियावासियों सहित मंडल अध्यक्ष सीताराम नाग, भाजपा के पूर्व सांसद प्रतिनिधि नारायण साहू, कृष्णा सिंह, विजय सिंह, बिरसा मांझी, जुगलेशर नाग, विमला देवी, आनंद सिंह, बुलबुल मांझी, शोभा लकड़ा, अशोक यादव ने बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।