Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीKhelo Jharkhand 2024-25 Block-Level Sports Competitions Conclude in Bedo

बेड़ो और टेरो की टीम बनी चैंपियन

महादानी मैदान में प्रखंड संसाधन केंद्र बेड़ो द्वारा खेलो झारखंड 2024-25 के अंतर्गत प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अंडर 14, 17 और 19 वर्ग के फुटबॉल और कबड्डी में विभिन्न विद्यालयों ने भाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 19 Sep 2024 03:43 PM
share Share

बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित महादानी मैदान में प्रखंड संसाधन केंद्र बेड़ो द्वारा खेलो झारखंड 2024-25 के तहत प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता बुधवार को संपन्न हो गई। यहां अंडर 14, 17 और 19 वर्ग के फुटबॉल तथा कबड्डी मैच में छात्र-छात्राएं शामिल है। इसमें फुटबॉल अंडर 14 आयु वर्ग बालक में राजकीयकृत मध्य विद्यालय बेड़ो बालक चैंपियन बना। अंडर 19 में बालक और बालिका दोनों में एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय बेड़ो चैंपियन बना। वहीं कबड्डी में अंडर 14 में बालक और बालिका दोनों में राजकीय बुनियादी प्लस टू उच्च विद्यालय टेरो विजेता बना। अंडर 17 में बालक में राजकीयकृत उच्च विद्यालय नरकोपी और बालिका में राजकीय बुनियादी प्लस टू उच्च विद्यालय टेरो विजेता बना। वहीं अंडर 19 बालक में राजकीय बुनियादी प्लस टू उच्च विद्यालय टेरो विजेता बना और बालिका वर्ग में राजकीयकृत उच्च विद्यालय दिघिया विजेता बनी। विजेता टीम के खिलाड़ियों को प्रखंड के अतिथियों ने पारितोषिक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मौके पर बीपीओ विकास भूषण ने कहा कि खिलाड़ियों के खेल की प्रतिभा को निखारने के लिए खेलो झारखंड सुनहरा मौका देता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में बीपीओ देव कुमार, अरुण कुमार साहू, शैलेंद्र सिंह, सुशांत मिश्र, सुषमा टोप्पो, अनामिका तिर्की, प्रकाश पवार, अनिल खलखो, प्रवीण सुचित बाजराय, राखी जायसवाल सहित बीआरपी, सीआरपी शिक्षक और शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख