Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsKanke Championship Trophy Football Tournament Final Deepak Brothers and PMP Parehapaat Secure Spots

कांके चैंपियन ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच आज

कांके चैंपियन ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को गोशाला मैदान में होगा। दीपक ब्रदर्स ने एरिक ब्रदर्स को 1-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। पीएमपी परहेपाट ने ईको चारीहुजीर को टाईब्रेकर में...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 19 Oct 2024 09:01 PM
share Share
Follow Us on

कांके, प्रतिनिधि। प्रखंड के गोशाला मैदान में खेले जा रहे कांके चैंपियन ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार की दोपहर दो बजे से खेला जाएगा। शनिवार को दीपक ब्रदर्स रांची और एरिक ब्रदर्स पतरातू के बीच खेला गया। इसमें दीपक ब्रदर्स ने 1-0 से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच पीएमपी परहेपाट और ईको चारीहुजीर के बीच खेला गया। इसमें टाईब्रेकर में पीएमपी परहेपाट की टीम विजेता रही। इससे पूर्व मुख्य अतिथि ओरमांझी के जिला परिषद सदस्य कमिश्नर मुंडा, मुख्य संरक्षक राजकुमार महतो, बादल सिंह मुंडा, बालचंद मुंडा आदि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। टूर्नामेंट के अध्यक्ष अनिल मुंडा ने बताया कि टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन होंगे। फाइनल मैच के विजेता टीम को 2.51 लाख रुपये और शील्ड, उपविजेता टीम को 1.51 लाख रुपये और शील्ड, तीसरे और चौथे स्थान पर रहनेवाली टीमों को 41-41 हजार रुपये और मैन ऑफ द सीरीज में 43 इंच की स्मार्ट टीवी देकर सम्मानित किए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें