Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJustice Subhash Chand Retires from Jharkhand High Court After Notable Tenure

हाईकोर्ट के जस्टिस सुभाष चंद हुए सेवानिवृत्त, दी गई विदाई

झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस सुभाष चंद ने शुक्रवार को सेवानिवृत्त होने के बाद विदाई समारोह में वकीलों के सहयोग की सराहना की। उन्हें एडवोकेट एसोसिएशन द्वारा विदाई दी गई। उनका जन्म 1 जनवरी 1963 को हुआ और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 20 Dec 2024 08:00 PM
share Share
Follow Us on

रांची। झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस सुभाष चंद सेवानिवृत्त हो गए। शुक्रवार को उनका अंतिम कार्य दिवस रहा। पूर्ण पीठ ने उन्हें विदाई दी। इस दौरान एडवोकेट एसोसिएशन की ओर से उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया। जस्टिस सुभाष चंद ने हाईकोर्ट में कार्य के दौरान वकीलों के सहयोग की सराहना की। एसोसिएशन की अध्यक्ष ऋतु कुमार और महासचिव नवीन कुमार ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। बता दें कि वे 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होंगे। शीतकालीन अवकाश के कारण हाईकोर्ट 23 से 31 दिसंबर तक बंद रहेगा। दो जनवरी को हाईकोर्ट खुलेगा। इसको देखते हुए उन्हें विदाई दी गई। उनका जन्म 1 जनवरी 1963 को हुआ है। उन्होंने 16 सितंबर 2020 को इलाहाबाद हाईकोर्ट में जज के तौर पर शपथ ली थी। 16 सितंबर 2021 को उनका स्थानांतरण झारखंड हाईकोर्ट में हुआ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें