जस्टिस रत्नाकर भेंगरा सेवानिवृत्त, जजों और वकीलों ने दी विदाई
झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस रत्नाकर भेंगरा शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गए। उनके विदाई समारोह में सभी जज, महाधिवक्ता और वकीलों ने उनके कार्यों की सराहना की। जस्टिस भेंगरा का जन्म 5 अक्टूबर 1962 को हुआ और...
रांची, विशेष संवादाता। झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस रत्नाकर भेंगरा शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गए। शुक्रवार को उन्होंने अंतिम दिन काम किया। इसके बाद उन्हें हाईकोर्ट की पूर्ण पीठ ने विदाई दी। दोपहर एक बजे हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन ने विदाई समारोह का आयोजन किया। इसमें हाईकोर्ट के सभी जज, महाधिवक्ता, एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और अन्य वकीलों ने उनके कार्यों की सरहाना की और उनसे जुड़ी स्मृतियों का उल्लेख किया। जस्टिस रत्नाकर भेंगरा ने भी अपने अनुभव बताए। एडवोकेट एसोसिएशन की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया। जस्टिस भेंगरा का जन्म 5.10.1962 को हुआ। वर्ष 1988 से वह वकालत के पेशे में आए। वर्ष 1992 से वह पटना हाईकोर्ट के रांची बेंच में प्रैक्टिस करने लगे। वर्ष 2015 में वह झारखंड हाईकोर्ट के अपर न्यायाधीश नियुक्त हुए। वर्ष 2017 को वह स्थायी जज बने। जस्टिस भेंगरा के सेवानिवृत्त होने के बाद हाईकोर्ट में जजों की संख्या 18 हो गयी है, जबकि कुल स्वीकृत पद 25 है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।