Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJitiya Vrat Celebrated for Sons Health and Longevity in Sonahatu and Rahe

पुत्र के दीर्घायु और निरोगी जीवन के लिए माताओं ने किया निर्जला व्रत

जितिया व्रत सोनाहातू और राहे प्रखंड में मंगलवार और बुधवार को संपन्न हुआ। माताओं ने निर्जला उपवास रखकर भगवान जीमूत वाहन की पूजा की और जीवित पुत्रिका व्रत कथा सुनी। बुधवार को घाट पर पारण कर व्रत पूर्ण...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 25 Sep 2024 06:50 PM
share Share
Follow Us on

राहे, प्रतिनिधि। पुत्र के दीर्घायु और निरोगी जीवन की कामना को लेकर जितिया व्रत सोनाहातू और राहे प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार और बुधवार को संपन्न हुआ। कोकरो नदी के किनारे घाट पर बुधवार की शाम पारण कर व्रत संपन्न किया। माताओं ने निर्जला उपवास रखकर भगवान जीमूत वाहन की विधिवत पूजा-अर्चना कर जीवित पुत्रिका व्रत कथा सुनी। व्रती माताओं ने सोमवार को नहाय-खाय के साथ विधि विधान पूजा की। वहीं बुधवार को नदी और जलाशयों में कलश तथा जितिया डाली का विसर्जन के बाद अन्न-जल ग्रहण कर व्रत पूर्ण किया। वहीं कुछ माताओं ने बुधवार को पूजन किया और गुरुवार की सुबह जलाशय के किनारे अन्न-जल ग्रहण कर व्रत पूर्ण करेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें