पुत्र के दीर्घायु और निरोगी जीवन के लिए माताओं ने किया निर्जला व्रत
जितिया व्रत सोनाहातू और राहे प्रखंड में मंगलवार और बुधवार को संपन्न हुआ। माताओं ने निर्जला उपवास रखकर भगवान जीमूत वाहन की पूजा की और जीवित पुत्रिका व्रत कथा सुनी। बुधवार को घाट पर पारण कर व्रत पूर्ण...
राहे, प्रतिनिधि। पुत्र के दीर्घायु और निरोगी जीवन की कामना को लेकर जितिया व्रत सोनाहातू और राहे प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार और बुधवार को संपन्न हुआ। कोकरो नदी के किनारे घाट पर बुधवार की शाम पारण कर व्रत संपन्न किया। माताओं ने निर्जला उपवास रखकर भगवान जीमूत वाहन की विधिवत पूजा-अर्चना कर जीवित पुत्रिका व्रत कथा सुनी। व्रती माताओं ने सोमवार को नहाय-खाय के साथ विधि विधान पूजा की। वहीं बुधवार को नदी और जलाशयों में कलश तथा जितिया डाली का विसर्जन के बाद अन्न-जल ग्रहण कर व्रत पूर्ण किया। वहीं कुछ माताओं ने बुधवार को पूजन किया और गुरुवार की सुबह जलाशय के किनारे अन्न-जल ग्रहण कर व्रत पूर्ण करेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।