पारा शिक्षक हत्याकांड का ट्रायल जल्द से जल्द करें पूरा : हाईकोर्ट
झारखंड हाईकोर्ट ने पारा शिक्षक मनोज कुमार हत्याकांड में तेज़ी से ट्रायल करने के निर्देश दिए हैं। सुनवाई के बाद निचली अदालत को जल्द मामले में फैसला सुनाने का आदेश दिया गया है।
रांची। झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत में बुधवार को सिमडेगा के पारा शिक्षक मनोज कुमार हत्याकांड में ट्रायल चार साल से लंबित रहने के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने निचली अदालत को जल्द से जल्द मामले में ट्रायल पूरा करने का निर्देश दिया है। ट्रायल पूरा करने के मामले को लेकर मनोज कुमार के भाई संजय कुमार ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। उनकी ओर से अधिवक्ता अभय मिश्रा ने अदालत को बताया कि चार साल पूर्व उनकी ओर से सिमडेगा की निचली अदालत में अंतिम बहस पूरी कर ली गई थी। लेकिन, निचली अदालत अभी मामले में बहस को लेकर तारीख पर तारीख दे रही है। उनकी ओर से मामले में फैसला नहीं सुनाया जा रहा है। इस मामले में पूर्व में सह अभियुक्त पूर्व मंत्री एनोस एक्का को सजा मिल चुकी है। जबकि, पीएलएफआई के कमांडर बारूद गोप मुख्य अभियुक्त है, लेकिन उसे सजा नहीं सुनाई जा रही है। इस पर हाईकोर्ट ने निचली अदालत को जल्द से जल्द फैसला सुनाने का आदेश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।