Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीJharkhand High Court Hears PIL on MGNREGA Scam ED Fails to Submit Progress Report

मनरेगा घोटाले में ईडी जांच की अद्यतन रिपोर्ट तलब

झारखंड हाईकोर्ट में चाईबासा के मनरेगा घोटाले की जांच की मांग को लेकर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। ईडी ने जांच की प्रगति रिपोर्ट नहीं दी, जिसके बाद अदालत ने अद्यतन रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 15 Oct 2024 07:35 PM
share Share

रांची। झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव व जस्टिस दीपक रोशन की खंडपीठ में मंगलवार को चाईबासा में मनरेगा घोटाला मामले की जांच की मांग को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से जांच की प्रगति रिपोर्ट दाखिल नहीं की गई। अदालत ने ईडी को जांच की अद्यतन रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है। मामले की अगली सुनवाई दिसंबर में निर्धारित की गई है। इस संबंध में मतलूब अंसारी ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की है। जिसमें कहा गया है कि वर्ष 2005 से वर्ष 2010 के बीच करोड़ों का घोटाला हुआ है, जिसको लेकर 14 प्राथमिकी दर्ज की गई थी। कनीय अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है, लेकिन बड़े अधिकारी पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई। याचिका में तत्कालीन डीसी श्रीनिवासन की भी इसमें संलिप्तता की जांच की मांग की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें