Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJharkhand High Court Hears CBI Investigation Petition in Land Scam Case

ईडी अफसरों के नाम पर वसूली मामले में सुनवाई छह को

झारखंड हाईकोर्ट में मंगलवार को जमीन घोटाला मामले में सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई हुई। अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 6 मार्च तय की है। मामले की जांच रोकने और सीसीटीवी फुटेज संरक्षित करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 11 Feb 2025 09:26 PM
share Share
Follow Us on
ईडी अफसरों के नाम पर वसूली मामले में सुनवाई छह को

रांची, संवाददाता। झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस एके चौधरी की अदालत में मंगलवार को जमीन घोटाला मामले में केस मैनेज करने के लिए ईडी अधिकारियों के नाम पर वसूली की सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई हुई। दोनों पक्षों की ओर से अदालत से समय की मांग की गई, जिसे स्वीकार करते हुए अदालत ने अगली सुनवाई के लिए छह मार्च की तिथि निर्धारित की है। इस दौरान अदालत ने मामले की जांच रोक और पंडरा सहित अन्य थानों के सीसीटीवी संरक्षित करने के आदेश को बरकरार रखा। इसको लेकर ईडी के अधिकारी की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। याचिका में कहा गया है कि पुलिस मामले में ईडी के अधिकारियों को फंसाना चाह रही है। इसलिए इस मामले की जांच सीबीआइ को सौंपा जाना चाहिए। इस मामले में हाईकोर्ट के पूर्व आदेश के खिलाफ राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। लेकिन, सुप्रीम कोर्ट से सरकार को राहत नहीं मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें