Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJharkhand High Court Grants Relief to MP Nishikant Dubey in Hate Speech Case

भड़काऊ भाषण मामले में निशिकांत दुबे के खिलाफ ट्रायल पर रोक

झारखंड हाईकोर्ट ने सांसद निशिकांत दुबे को भड़काऊ भाषण के मामले में राहत दी है। कोर्ट ने दुमका के एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रहे ट्रायल पर रोक लगा दी है और राज्य सरकार से चार सप्ताह में जवाब मांगा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 1 Oct 2024 08:10 PM
share Share
Follow Us on

रांची। विशेष संवाददाता भड़काऊ भाषण देने के मामले में सांसद निशिकांत दुबे को झारखंड हाईकोर्ट से मंगलवार को राहत मिली है। जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत ने निशिकांत दुबे के खिलाफ दुमका के एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रहे ट्रायल पर रोक लगा दी। कोर्ट ने मामले में राज्य सरकार से चार सप्ताह में जवाब मांगा है। इस मामले में सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हो चुकी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 मई 2019 के कार्यक्रम के दौरान कुंदा हवाई अड्डा के निकट एक चुनावी कार्यक्रम में निशिकांत दुबे पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगा है। सुनवाई के दौरान प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता प्रशांत पल्लव एवं पार्थ जालान ने कोर्ट को बताया कि सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ जो आरोप लगाया गया, वह निराधार है। उन्होंने किसके खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया, इसका जिक्र प्राथमिकी में नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें