Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJBVNL Proposes 46 Hike in Energy Charges Chamber Urges Public Opposition

नए बिजली टैरिफ में एनर्जी चार्ज में 46% वृद्धि प्रस्तावित : चैंबर

झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने एनर्जी चार्ज में 46% वृद्धि का प्रस्ताव दिया है। चैंबर महासचिव ने जनता से नई दरों का विरोध करने की अपील की। 12-13 सितंबर को जीएसटी विभाग द्वारा चैंबर भवन में आउटरीच...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 29 Aug 2024 09:15 PM
share Share
Follow Us on

रांची, संवाददाता। जेबीवीएनएल (झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड) के नए प्रस्तावित बिजली टैरिफ दरों के अनुसार एनर्जी चार्ज में 46% की वृद्धि प्रस्तावित की गई है। वहीं, फिक्स चार्ज जो अभी प्रति उभोक्ता 100 रुपये प्रति माह लगता है। वह अब प्रति किलो वाट लोड के हिसाब से देना होगा। ये बातें गुरुवार को चैंबर महासचिव परेश गट्टानी ने कहीं। चैंबर भवन में कार्यकारिणी समिति की बैठक में उन्होंने कहा कि 2 सितंबर को राज्य विद्युत नियामक आयोग द्वारा आईएमए हॉल में प्रस्तावित जनसुनवाई में अधिकाधिक लोग आकर नई प्रस्तावित दरों का विरोध करें। वहीं, चुनाव पदाधिकारी ललित केडिया और अंचल किंगर ने झारखंड चैंबर के चुनाव की तैयारियों के लिए चुनाव कमेटी की बैठक की जानकारी दी। इससे पहले चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में चैंबर के वित्तिय वर्ष 2023-24 के बैलेंश शीट को कार्यकारिणी सदस्यों ने सर्वसम्मति से स्वीकृत किया।

12-13 को चैंबर भवन में होगा आउचरीच प्रोग्राम

चैंबर महासचिव परेश गट्टानी ने चैंबर की वार्षिक रिपोर्ट का अनुमोदन कराया। इस दौरान उन्होंने बताया कि वर्तमान सत्र में 135 नये सदस्य बनाए गए। साथ ही यह भी बताया कि 12 और 13 सितंबर को जीएसटी विभाग द्वारा चैंबर भवन में आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा। बैठक में कोषाध्यक्ष ज्योति कुमारी, डॉ अभिषेक रामाधीन, अनिल अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, नवजोत अलंग, रोहित अग्रवाल, संजय अखौरी, सुनिल केडिया, विकास विजयवर्गीय, विमल फोगला, पवन शर्मा, रंजीत गाडोदिया, पंकज मक्कड, श्रवण राजगढिया, आनंद जालान, अंकिता वर्मा, अनिस सिंह, जसविंदर सिंह, अल्तमस आलम, मनोज मिश्रा सहित अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें