Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsIndian Air Force Career Guidance Program Held at CIT to Inspire Youth

भारतीय वायु सेना से जुड़कर करियर बनाएं युवा

अनगड़ा में सीआईटी में भारतीय वायु सेना से जुड़ने के लिए करियर गाइडेंस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। नितिश प्रकाश सूर्या ने विद्यार्थियों को वायु सेना की जानकारी दी और एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के बारे...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 18 Dec 2024 08:33 PM
share Share
Follow Us on

अनगड़ा, प्रतिनिधि। युवाओं को भारतीय वायु सेना से जुड़ने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से इंडियन एयरफोर्स के दिशा सेल द्वारा बुधवार को सीआईटी में करियर गाइडेंस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। भारतीय वायु सेना के प्रतिनिधि और प्रेरक वक्ता नितिश प्रकाश सूर्या ने विद्यार्थियों को वायु सेना से जुड़ने की जानकारी दी। उन्होंने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के बारे में बताया कि विद्यार्थी वायु सेना की वेबसाइट पर जाकर 31 दिसंबर तक सीधे पंजीकरण करा सकते हैं। कार्यक्रम में इंजीनियरिंग के सभी शाखा के प्री फाइनल और फाइनल ईयर के विद्यार्थी शामिल हुए। इसका आयोजन संस्थान नवाचार परामर्श एवं ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का संचालन प्रो रिया सिंह ने किया। मौके पर प्राचार्य डॉ एल रंगनाथन, आईआईसी के अध्यक्ष प्रो दीपक कुमार वर्मा, डॉ ए भट्टाचार्य, प्रो अरशद उस्मानी, डॉ नैयर मुमताज, प्रो विकास गोराई आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें