Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीIndia Bandh Tensions Rise as Shops Schools and Transport Halt in Tamar

तमाड़ में भारत बंद का दिखा व्यापक असर

तमाड़ में भारत बंद का व्यापक असर देखा गया। सभी दुकानें, बैंक, डाकघर, स्कूल और कॉलेज बंद रहे। यात्री और बड़े वाहन भी नहीं चले। एसटी/एससी भीम सेना के समर्थकों ने शांतिपूर्ण बंद के लिए मोटरसाइकिल जुलूस...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 21 Aug 2024 06:54 PM
share Share

तमाड़, प्रतिनिधि। भारत बंद का प्रखंड क्षेत्र में व्यापक असर देखा गया। तमाड़ में सभी दुकानें और प्रतिष्ठान बंद रहे जिससे पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा रहा। तमाड़-खूंटी पथ दिन भर वीरान रहा और रांची-टाटा मार्ग पर यात्री वाहन पूरी तरह से नहीं चले। वहीं बड़े वाहनों की आवाजाही भी कम रही। इसके अलावा, बैंक, डाकघर, स्कूल और कॉलेज भी बंद रहे। प्रखंड सह अंचल कार्यालय में कर्मचारियों की उपस्थिति काफी कम रही। भारत बंद को सफल बनाने के लिए एसटी/एससी भीम सेना के समर्थकों ने तमाड़ में मोटरसाइकिल जुलूस निकाला और व्यावसायिक वर्ग, किसान वर्ग और मजदूर वर्ग के लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से बंद का समर्थन करने की अपील की। बंद को सफल बनाने में भीम सेना के मुरली सेठ, उमेश नायक, दिलीप सेठ, मृत्युंजय पातर, ललित मुंडा, हीरा मुंडा, संजय सेठ, पूर्णचंद्र मुंडा, विकास सेठ, राहुल सेठ, सोनाराम मुंडा, सुखदेव मुंडा, बुधेश्वर मांझी, दीनबंधु मुंडा, अशोक सेठ, किट्टू सेठ, अंकित सेठ, सचिन पातर, दिनेश स्वासी, ललित स्वांसी, मधु सेठ, अनिल मुंडा, हरि मुंडा, रामधन मुंडा, गोपाल मुंडा आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस बंद के दौरान राजनीतिक दलों के व्यक्तियों ने भी अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए बंद का समर्थन किया, जिससे बंद पूरी तरह सफल रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें