ट्रिपल आईटी रांची और आईआईटी पटना में संयुक्त एमटेक और एमबीए कार्यक्रम हाईब्रिड मोड में शुरू होंगे
आईआईटी पटना और ट्रिपल आईटी रांची ने सोमवार को एमटेक, एमबीए और एमसीए कार्यक्रमों के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। ये कार्यक्रम हाइब्रिड मोड में चलेंगे, जिसमें ऑनलाइन और ऑन-कैंपस शिक्षा का...
रांची, विशेष संवाददाता। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आईटी), रांची और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) पटना ने सोमवार को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इसके तहत संयुक्त रूप से एमटेक, एमबीए और एमसीए कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे। ये कार्यक्रम हाइब्रिड मोड में संचालित किए जाएंगे, जिसमें ऑनलाइन और ऑन-कैंपस शिक्षा का संयोजन होगा, जिससे विद्यार्थियों को एक लचीला और अत्याधुनिक शैक्षिक अनुभव प्रदान किया जा सके। इस पहल को एक प्रमुख संसाधन प्रदाता के रूप में माइक्रोटेक एजुकेशनल सोसाइटी (एक गैर-लाभकारी संगठन) के सहयोग से विकसित किया जा रहा है। यह समझौता भारत में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच को बढ़ाने की दिशा में एक कदम है, जो उद्योग की बदलती आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रमों की पेशकश करता है। हाइब्रिड शिक्षण मॉडल के माध्यम से छात्रों को विश्वस्तरीय शिक्षकों, उद्योग-प्रासंगिक पाठ्यक्रम और प्रभावशाली शैक्षिक अनुभवों का लाभ मिलेगा, जिसमें ऑनलाइन कक्षाओं के साथ-साथ कैंपस इमर्शन भी शामिल है।
आईआईटी पटना के निदेशक प्रो टी एन सिंह, ने कहा कि ट्रिपल आईटी रांची के साथ हमारी यह साझेदारी और माइक्रोटेक एजुकेशनल सोसाइटी का समर्थन छात्रों को ऐसे एमटेक, एमबीए और एमसीए डिग्री कार्यक्रमों का अवसर प्रदान करेगा, जो लचीले होने के साथ-साथ उद्योग की नवीनतम प्रवृत्तियों के अनुरूप हैं। ट्रिपल आईटी रांची के निदेशक प्रो राजीव श्रीवास्तव, ने कहा कि संयुक्त कार्यक्रम छात्रों को अत्याधुनिक क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल करने और उन कौशलों का अधिग्रहण करने का अवसर देंगे, जिसकी विभिन्न उद्योगों में मांग आईआईटी पटना के साथ यह साझेदारी हमारे संस्थानों के बीच शैक्षणिक सहयोग को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
माइक्रोटेक एजुकेशनल सोसाइटी के महासचिव नीरज राजहंस, ने इस पहल के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे और समर्थन प्रदान करने में संगठन की भूमिका को बताया। उन्होंने कहा कि हम आईआईटी पटना और ट्रिपल आईटी रांची के साथ इस परिवर्तनकारी शैक्षिक पहल में साझेदारी कर गर्व महसूस कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि छात्रों को अत्याधुनिक सुविधाओं और आवश्यक शैक्षणिक सहायता प्राप्त हो, ताकि वे अपने करियर में उत्कृष्टता हासिल कर सकें।
नए संयुक्त डिग्री कार्यक्रमों में आगामी शैक्षणिक सत्र से नामांकन शुरू होंगे, जिनका लक्ष्य उन छात्रों को आकर्षित करना है जो शैक्षणिक उत्कृष्टता को व्यावहारिक, उद्योग-केंद्रित ज्ञान के साथ मिलाने के इच्छुक हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।