Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsHigh Court to Hear Investigation Petition Against MP Dhullu Mahto on June 16

सांसद ढुलू महतो की संपत्ति की जांच पर सुनवाई 16 जून को

संपत्ति की स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने का आग्रह प्रार्थी ने किया, सोमनाथ चटर्जी ने संपत्ति की जांच के लिए दायर की है याचिका, आय से अधिक संपत्ति अर्ज

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 5 May 2025 06:51 PM
share Share
Follow Us on
सांसद ढुलू महतो की संपत्ति की जांच पर सुनवाई 16 जून को

रांची। विशेष संवाददाता धनबाद के सांसद ढुलू महतो की संपत्ति की जांच के लिए दायर याचिका पर हाईकोर्ट में 16 जून को सुनवाई होगी। सोमवार को प्रार्थी की ओर से अदालत को बताया गया कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता प्रशांत भूषण पक्ष रखेंगे। इसके लिए प्रार्थी ने समय देने का आग्रह किया। कोर्ट ने इस आग्रह को स्वीकार करते हुए 16 जून को सुनवाई निर्धारित की। सांसद ढुलू महतो की आय से अधिक संपत्ति की जांच के लिए सोमनाथ चटर्जी ने याचिका दायर की है। मामले की सुनवाई के दौरान आयकर विभाग की ओर से बताया गया कि ढुल्लू महतो की संपत्ति के बारे में एसबीआई पटना की ओर से कोई जानकारी नहीं दी जा रही है।

इस मामले से जुड़े कुछ तथ्य जानने के लिए कई बार आग्रह किया गया, लेकिन अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गयी है। इसके बाद अदालत ने एसबीआई को प्रतिवादी बनाने का निर्देश दिया था। पिछली सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने आयकर विभाग से ढुल्लू महतो की संपत्ति के संबंध में रिपोर्ट मांगी थी और पूछा था कि कोर्ट के आदेश के आलोक में अब तक इस मामले में क्या कार्रवाई हुई है। राज्य सरकार को भी कोर्ट ने निर्देश दिया था कि वह आयकर विभाग को आवश्यक सूचनाएं उपलब्ध कराए। याचिका में कहा गया है कि विधायक बनने के बाद ढुलू महतो ने अतिरिक्त संपत्ति अर्जित की है। कई बेनामी संपत्ति भी उनके पास है। करीब 670 करोड़ की संपत्ति विधायक के पास है, लेकिन चुनाव लड़ने के दौरान उन्होंने संपत्ति की सही जानकारी नहीं दी है। अदालत से इस मामले की स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने का आग्रह याचिका में किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें