बीआईटी मेसरा:: एआई आधारित डिजिटल इनोवेशन लैब शुरू, विद्यार्थियों को सीखने के नए अवसर मिलेंगे
रांची में बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी), मेसरा में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय डेटा साइंस और इंजीनियरिंग कॉन्क्लेव-2024 की शुरुआत हुई। इस दौरान राज्य का पहला एआई आधारित डिजिटल इनोवेशन लैब लॉन्च किया...
फोटो है - अपनी तरह का राज्य का पहला डिजिटल इनोवेशन लैब है, 20 हाईएंड ऑल इन वन कंप्यूटर
- दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय डेटा साइंस और इंजीनियरिंग कॉन्क्लेव-2024 की हुई शुरुआत
रांची, विशेष संवाददाता। बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी), मेसरा में क्वांटिटेटिव इकोनॉमिक्स एंड डेटा साइंस सेंटर की ओर से एड्रोसोनिक और एवेंटम ग्रुप के सहयोग से दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय डेटा साइंस और इंजीनियरिंग कॉन्क्लेव-2024, की शुरुआत सोमवार को हुई। मुख्य आकर्षण संस्थान के डिजिटल इनोवेशन लैब की शुरुआत रही। यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित अपनी तरह राज्य का पहला डिजिटल इनोवेशन लैब है। यह लैब 3.11 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट है और पूरी तरह से एड्रोसोनिक से प्रायोजित है। यहां छात्र वास्तविक जीवन परियोजनाओं पर उद्योग के नेताओं के साथ काम कर सकते हैं। यहां विद्यार्थी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और डेटा साइंस जैसी अत्याधुनिक तकनीकों में काम कर रहे हैं।
सम्मेलन में कुलपति प्रो इंद्रनील मन्ना, छात्र मामले के डीन डॉ भास्कर कर्ण, क्वांटिटेटिव इकोनॉमिक्स एंड डेटा साइंस सेंटर के विभागाध्यक्ष डॉ कुणाल मुखोपाध्याय, एड्रोसोनिक के सीईओ और एमडी मयंक अग्रवाल, एवेंटम ग्रुप के इनोवेशन प्रमुख जेम्स फेयरग्रीव, एड्रोसोनिक के सीएमओ और जीएम मैट पेसे और क्वांटिटेटिव इकोनॉमिक्स एंड डेटा साइंस सेंटर के सहायक प्राध्यापक डॉ मनीष कुमार पांडेय सहित अन्य प्राध्यापक व बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।
अत्याधुनिक सुविधाओं व सॉफ्टवेयर से लैस है लैब
इस डिजिटल इनोवेशन लैब में डेटा विश्लेषण के लिए एज्योर सॉफ्टवेयर के साथ-साथ हाई-एंड मीटिंग और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधाओं से संचालित 20 हाईएंड ऑल-इन-वन कंप्यूटर हैं। क्लाउड समर्थन के साथ-साथ हाइपरस्पेक्ट्रल इमेजिंग, बीएसएफआई क्षेत्र और सटीक कृषि जैसे विभिन्न क्षेत्रों के लिए अनुसंधान सहायता भी प्रदान की जा सकेगी। लैब में एड्रोसोनिक और बीआईटी मेसरा साझेदारी को दर्शाने वाली एक मेमोरी वॉल भी है।
युवाओं को इंड्रस्टी की चुनौतियों के अनुरूप तैयार करने की योजना: जेम्स फेयरग्रीव
कार्यक्रम में एवेंटम ग्रुप के इनोवेशन प्रमुख जेम्स फेयरग्रीव ने कहा कि उन्हें बहुत अर्से के बाद कैंपस में विद्यार्थियों से सीधा संवाद करने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के तहत युवाओं को उद्योग जगत की चुनौतियों के अनुरूप तैयार करने की योजना है। ऐसे में कोशिश होगी कि विद्यार्थियों से प्रयोग कराए जाएं, जिसे उनको सीखने का मौका मिले। जेम्स फेयरग्रीव ने एवेंटम ग्रुप में कार्य संस्कृति पर चर्चा की और बताया कि कैसे व्यवसाय में समयसीमा के बजाय नवाचार को महत्व दिया जाता है।
पहले तकनीकी सत्र में जेम्स फेयरग्रीव, नीरज कुमार, डॉ कीर्ति अविषेक और डॉ मनीष पांडेय ने उद्योग- अकादमिक सहयोग के माध्यम से नवाचार के भविष्य को आगे बढ़ानेवाले सिद्धांत और अभ्यास को जोड़ना, विषय पर चर्चा की। एड्रोसोनिक के एमडी और सीईओ मयंक ने इनोवेशन के मायनों पर एक वार्ता सत्र में विस्तृत चर्चा की। इस सत्र की मेजबानी मैट पेसे ने की। डॉ मनीष पांडेय ने प्रौद्योगिकी, नवाचार और शिक्षा को एक साथ मिश्रित करने की पहल और इसके सकारात्मक परिणामों के बारे में बात की।
कार्यक्रम में रिसर्च, इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप के डीन डॉ सी जगन्नाथन, छात्र मामलों के डीन डॉ भास्कर कर्ण, स्नातकोत्तर अध्ययन के डीन डॉ संदीप सिंह सोलंकी, परीक्षा नियंत्रक डॉ रितेश कुमार सिंह, संकाय मामलों के डीन डॉ अशोक शेरोन, पूर्व छात्र और अंतरराष्ट्रीय संबंध की डीन डॉ श्रद्धा शिवानी, विभिन्न विभागों के प्रमुख, एसोसिएट डीन, संकाय सदस्य और केंद्र के छात्र उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।