Fire Destroys Home and Belongings of Ganeshpur Villager चान्हो में आग से किसान का झोपड़ीनुमा घर जलकर राख, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsFire Destroys Home and Belongings of Ganeshpur Villager

चान्हो में आग से किसान का झोपड़ीनुमा घर जलकर राख

चान्हो के गणेशपुर गांव में जिरकू उरांव के झोपड़ीनुमा घर में आग लग गई। आग से 50 हजार रुपये का धान, चावल और अन्य सामान जलकर राख हो गया। घटना के समय जिरकू की पोती और अन्य बच्चे अंदर खेल रहे थे, जिन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 8 April 2025 08:46 PM
share Share
Follow Us on
चान्हो में आग से किसान का झोपड़ीनुमा घर जलकर राख

चान्हो, प्रतिनिधि। प्रखंड की रघुनाथपुर पंचायत के गणेशपुर गांव निवासी जिरकू उरांव के झोपड़ीनुमा घर में आग लग गई। आग से घर में रखा लगभग 50 हजार रुपये का धान, चावल और अन्य सामान जलकर राख हो गए। घटना मंगलवार दोपहर की है। बताया जाता है कि जिरकू अपनी पत्नी के साथ काफी दिनों से गांव से बाहर नहर के किनारे झोपड़ीनुमा घर बनाकर रह रहा था। झोपड़ी की छत पर प्लास्टिक लगा हुआ था। आग लगने के दौरान जिरकू की पोती और कुछ बच्चे अंदर खेल रहे थे। आग की लपटों को देख बच्चों ने भागकर जान बचाई। हालांकि जबतक ग्रामीण आग बुझाते तबतक धान, चावल, खाने पीने की अन्य चीजें, कपड़ा आदि सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का पता देर शाम तक नहीं चल पाया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।