Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsFinance Minister Announces Extended Application Period for Old Pension Scheme in Jharkhand

ओपीएस में आवेदन के लिए बढ़ेगी समय अवधि : राधाकृष्ण किशोर

विधायक कुमार जयमंगल के ध्यानाकर्षण सूचना में पूछे सवाल का वित्त मंत्री ने दी जानकारी, वर्तमान में करीब 2300 आवेदन ओपीएस मामले में प्रक्रियाधीन, 8200 आ

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 10 March 2025 06:31 PM
share Share
Follow Us on
ओपीएस में आवेदन के लिए बढ़ेगी समय अवधि : राधाकृष्ण किशोर

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा है कि राज्य के वैसे कर्मी जो पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) के लिए आवेदन करने से छूट गए थे, उन्हें दोबारा मौका दिया जाएगा। विधायक कुमार जयमंगल के सोमवार को सदन में ध्यानाकर्षण सूचना में पूछे सवाल पर राधाकृष्ण किशोर ने कहा है कि उन्होंने वित्त विभाग को निर्देश दिया है कि आवेदन करने की समय अवधि को बढ़ाए।

कुमार जयमंगल की ओर से मांगी गई सूचना पर वित्त मंत्री ने बताया कि वर्तमान में ऐसे करीब 2300 आवेदन हैं, जो ओपीएस मामले में प्रक्रियाधीन है। कुल 8200 आवेदन ऐसे थे, जिनमें कुछ त्रुटियां थीं, उन्हें वापस किया गया है। वहीं, कर्मियों के खाते में कुल 61 करोड़ 80 लाख 38 हजार 757 रुपए जमा किए गए हैं। इसमें कर्मियों के 30 करोड़ 22 लाख 81 हजार 338 रुपए और सरकार के खाते में 31 करोड़ 57 लाख 57,419 रुपए है।  

वित्त मंत्री ने बताया है कि पुरानी पेंशन योजना में जाने के लिए कर्मियों द्वारा आवेदन मूल विभाग को दिया जाता है। मूल विभाग द्वारा कर्मियों को पुरानी पेंशन योजना में आच्छादित होने या नहीं होने से संबंधित आदेश पारित किया जाता है। उसके बाद उस आवेदन को नेशनल सिक्योरिटी डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) को भेजा जाता है। इसी के आधार पर एनएसडीएल नई पेंशन योजना (एनपीएस) से निधि वापस करती है। जिसे कर्मियों के जीपीएफ खाते में जमा किया जाता है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।