Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsExam Stress Management Workshop for Students at CM School of Excellence

छात्रों को परीक्षा में तनवामुक्त रहने के मिले टिप्स

रांची में सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए एक संवाद सत्र का आयोजन किया गया। विशेषज्ञों ने परीक्षा की तैयारी के दौरान मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के टिप्स साझा किए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 17 Jan 2025 08:19 PM
share Share
Follow Us on

रांची, वरीय संवाददाता। सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, टीवीएस जगन्नाथपुर, धुर्वा में बोर्ड परीक्षार्थियों के बीच संवाद सत्र का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इसमें सहायक समाहर्ता आदित्य पांडेय, डीएसई बादल राज और शिक्षाविद् डॉ मनोहर लाल ने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को खोए बिना परीक्षा की तैयारी के टिप्स छात्रों से साझा किए। डीसी मंजूनाथ भंजत्री के निर्देश पर क्रैक द कोड : मैनेजिंग इक्जाम स्ट्रेस के तहत संवाद सत्र हो रहा है। विशेषज्ञों ने संतुलित अध्ययन, सैंपल प्रश्न पत्रों का लगातार अभ्यास करने, प्रश्न पत्रों के सभी प्रश्नों को हल करने का प्रयास करने, परीक्षा में तनाव मुक्त और चिंता मुक्त होने के बारे में बताया। विद्यार्थियों ने परीक्षा से संबंधित सवाल भी पूछे, जिसका विशेषज्ञों ने जवाब भी दिए। डॉ सरिता सिन्हा ने कार्यक्रम का संचालन किया और डॉ ज्योति मंडल ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें