छात्रों को परीक्षा में तनवामुक्त रहने के मिले टिप्स
रांची में सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए एक संवाद सत्र का आयोजन किया गया। विशेषज्ञों ने परीक्षा की तैयारी के दौरान मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के टिप्स साझा किए।...
रांची, वरीय संवाददाता। सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, टीवीएस जगन्नाथपुर, धुर्वा में बोर्ड परीक्षार्थियों के बीच संवाद सत्र का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इसमें सहायक समाहर्ता आदित्य पांडेय, डीएसई बादल राज और शिक्षाविद् डॉ मनोहर लाल ने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को खोए बिना परीक्षा की तैयारी के टिप्स छात्रों से साझा किए। डीसी मंजूनाथ भंजत्री के निर्देश पर क्रैक द कोड : मैनेजिंग इक्जाम स्ट्रेस के तहत संवाद सत्र हो रहा है। विशेषज्ञों ने संतुलित अध्ययन, सैंपल प्रश्न पत्रों का लगातार अभ्यास करने, प्रश्न पत्रों के सभी प्रश्नों को हल करने का प्रयास करने, परीक्षा में तनाव मुक्त और चिंता मुक्त होने के बारे में बताया। विद्यार्थियों ने परीक्षा से संबंधित सवाल भी पूछे, जिसका विशेषज्ञों ने जवाब भी दिए। डॉ सरिता सिन्हा ने कार्यक्रम का संचालन किया और डॉ ज्योति मंडल ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।