नामकुम में 776 लाभुकों को बिजली बिल माफी प्रमाण पत्र मिला
नामकुम में टाटीसिलवे बिजली सबस्टेशन परिसर में बिजली बिल माफी प्रमाण पत्र वितरण समारोह हुआ। मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के तहत 776 लाभुकों को प्रमाण पत्र दिए गए। 200 यूनिट बिजली जलाने वाले...
नामकुम, संवाददाता। टाटीसिलवे बिजली सबस्टेशन परिसर में बिजली बिल माफी प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान राज्य बिजली वितरण निगम लिमिटेड की ओर से मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के लाभुकों के बीच सहायक अभियंता बिरसा उरांव, जेई सुनीता कुमारी, पंकज जायसवाल और मुख्य अतिथि पूर्व मुखिया सह प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष विजय टोप्पो द्वारा लगभग 776 लाभुकों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। सहायक अभियंता उरांव ने बताया कि 200 यूनिट बिजली जलाने वाले लोगों को योजना का लाभ दिया गया है। वहीं उनके पिछले सभी बकाया बिल माफ कर दिए गए हैं। मुख्य अतिथि विजय टोप्पो ने कहा कि हेमंत सरकार की ओर से वर्ष में 24 सौ यूनिट बिजली का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को योजना का लाभ दिया गया है। गुरुवार को टाटीसिलवे बिजली सबस्टेशन के नामकुम और अनगड़ा के लाभुकों को प्रमाण पत्र बांटा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।