Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीDr Shyama Prasad Mukherjee University Syndicate Meeting Discusses Suspension Cases and Legal Cell Establishment

डीएसपीएमयू: डॉ अशोक नाग का सस्पेंशन वापस

रांची में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय की सिंडिकेट की 20वीं बैठक हुई। इस बैठक में सहायक प्राध्यापक डॉ अशोक नाग का सस्पेंशन वापस लिया गया और अभिनव कुमार के मामले पर प्रोसिडिंग चलाने का निर्णय...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 18 Oct 2024 01:54 AM
share Share

रांची, विशेष संवाददाता। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में सिंडिकेट की 20वीं बैठक कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई। इसमें सहायक प्राध्यापक डॉ अशोक नाग और शिक्षकेत्तर कर्मी अभिनव कुमार के सस्पेंशन को वापस लेने के झारखंड हाईकोर्ट के निर्णय के आलोक में चर्चा हुई। डॉ नाग का सस्पेंशन वापस ले लिया गया, अभिनव कुमार के मामले में प्रोसिडिंग चलाकर एक माह में मामले के निष्पादन पर सहमति बनी। विश्वविद्यालय में विधि संबंधी मामलों के लिए एक अलग लीगल सेल की स्थापना पर विचार हुआ। जल्द एक लीगल अधिकारी की नियुक्ति पर सहमति बनी। बैठक में डॉ कुनुल कांदिर, वित्त पदाधिकारी आनंद कुमार मिश्रा, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ जिंदर सिंह मुंडा व सदस्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें