Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीDC Rahul Sinha Orders Investigation into Unauthorized Office Takeover in Namkum

सीओ ऑफिस का ताला तोड़कर प्रभार लेने के मामले की एसडीओ ने की जांच

नामकुम में शनिवार को एक सीओ द्वारा ताला तोड़कर प्रभार लेने के मामले में डीसी राहुल सिन्हा ने जांच का आदेश दिया। सदर अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार ने टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया और सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 29 Sep 2024 08:57 PM
share Share

नामकुम, संवाददाता। अंचल में शनिवार को ताला तोड़कर प्रभार लेने के मामले में डीसी राहुल सिन्हा ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार को स्थल जांच कर 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी थी। इसके बाद उत्कर्ष कुमार के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम लगभग सवा 10 बजे नामकुम अंचल कार्यालय पहुंची और स्थल की जांच की। इस दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने पूर्व सीओ प्रभात भूषण सिंह, अंचल कर्मियों का लिखित बयान बंद कमरे में लिया। टीम ने ताला तोड़कर प्रभार ग्रहण लेनेवाले सीओ राम प्रवेश कुमार से भी उनका पक्ष लिया।

वहीं प्रखंड उप प्रमुख बीना कुमारी और अन्य पंचायत समिति के सदस्यों ने रामप्रवेश कुमार द्वारा ताला तोड़कर प्रभार लेने का विरोध किया। जनप्रतिनिधियों ने ऐसे सीओ को निलंबित करने की मांग की अन्यथा उग्र आंदोलन करने की बात कही। इस पर अनुमंडल पदाधिकारी ने उन्हें अपना मंतव्य लिखकर देने को कहा। इसके बाद सभी ने उन्हें अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा। सदर अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार ने बताया कि जांच रिपोर्ट डीसी को सौंपी जाएगी उनके निर्देश पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें