Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीCourt Denies Bail to PLFI Chief s Economic Advisor in Money Laundering Case

दिनेश गोप के आर्थिक सलाहकार निवेश को जमानत नहीं

रांची में मनी लाउंड्रिंग मामले में पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप के आर्थिक सलाहकार निवेश कुमार को अदालत ने जमानत देने से इनकार कर दिया है। विशेष न्यायाधीश योगेश कुमार ने उसकी याचिका खारिज कर दी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 13 Sep 2024 07:11 PM
share Share

रांची। मनी लाउंड्रिंग मामले में आरोपी पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप के आर्थिक सलाहकार निवेश कुमार उर्फ राजवीर को अदालत ने जमानत देने से इनकार किया है। पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश योगेश कुमार की अदालत ने गुरुवार को उसकी ओर से दाखिल जमानत याचिका सुनवाई पश्चात खारिज कर दी है। उसने जमानत के लिए 7 अगस्त को याचिका दाखिल की थी। ईडी ने निवेश कुमार को बीते 12 जनवरी को रिमांड किया था। तब से वह जेल में है। उस पर दिनेश गोप के लिए लेवी का राशि वसूलने का आरोप है। छह जनवरी 2022 को धुर्वा बांध के पास से नक्सलरोधी अभियान में लगे सुरक्षाबलों और पुलिस ने नक्सली संगठन पीएलएफआई के दिनेश गोप के नजदीकी आठ लोगों को लेवी की 77 लाख रुपए की राशि के साथ धर दबोचा था। जिसमें निवेश कुमार भी शामिल था। इसी मामले को ईडी ने मनी लाउंड्रिंग के तहत केस दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें