Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीCongress Minority Cell Conference in Chanho Focuses on Rights and Development

चान्हो में अल्पसंख्यक सम्मेलन का आयोजन

चान्हो में कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ सम्मेलन का आयोजन हुआ। विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने अल्पसंख्यकों के अधिकारों और सरकार की नीतियों पर जोर दिया। पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने शिक्षा और विकास की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 19 Sep 2024 01:52 PM
share Share

चान्हो, प्रतिनिधि। शहीद वीर बुधू भगत इंटर कॉलेज मैदान में गुरुवार को कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि अल्पसंख्यकों सहित सभी को उनका अधिकार देना और सभी की जरूरतों के अनुसार सरकार द्वारा नीति निर्माण और कार्यान्वयन ही इंडिया गठबंधन सरकार का उद्देश्य है। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि यदि कोई समस्या सामने आती है तो वह उनसे संपर्क करें। वहीं पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने समाज के विकास को लेकर शिक्षा सहित अन्य बुनियादी चीजों के विकास पर जोर देने की बात कही। इससे पहले सम्मेलन की शुरुआत में बंधु तिर्की और विधायक शिल्पी नेहा तिर्की को बुके देकर और शॉल ओढ़ाकर की गई। सम्मेलन में प्रखंड अध्यक्ष मो इश्तियाक, इरशाद खान, मौलाना कलाम, मौलाना रफीक, कुर्बान सहित प्रखंड के सदर सेक्रेट्री सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें