नामकुम सीएचसी को अलमारी, कुर्सिया और आरओ का वितरण
सीएचसी नामकुम में क्रेडिट एक्सेस इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सीएचसी को अलमारी, कुर्सियां, आरओ और अन्य आवश्यक वस्तुएं प्रदान की गईं। अधिकारियों ने बताया कि हर...
नामकुम, संवाददाता। सीएचसी नामकुम में रविवार को क्रेडिट एक्सेस इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सीएचसी को अलमारी, कुर्सियां आरओ सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं प्रदान की गई। मौके पर डिवीजनल मैनेजर कुटुंब राव, संपर्क अधिकारी कृष्ण मुरारी, प्रोग्राम मैनेजर सोमनाथ डे, एरिया मैनेजर धर्मेंद्र कुमार सहित शाखा मैनेजर मोहम्मद समीर आदि मौजूद थे। अधिकारियों ने कहा कि सीएचसी में हर माह लगभग 5000 लोग इलाज के लिए आते हैं इसलिए अस्पताल को दिया गया सहयोग बड़ा कदम है। कार्यक्रम के दौरान आयुष्मान भारत के प्रोजेक्ट मैनेजर डॉ अरविंद कुमार, सीएचसी प्रभारी डॉ नीलिमा माइकल, रजनी कुमारी और डॉ पुनीत मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।