Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsCommemoration of Imam Hussain s Martyrdom Weaponry Display in Kanke s Chehlum Event

शहीद-ए-कर्बला की याद में मनाया गया चेहल्लुम

कांके में हजरत इमाम हुसैन की शहादत के 40वें दिन चेहल्लुम मनाया गया। गागी-खटंगा और बाढ़ू गांव में अस्त्र-शस्त्र चालन नुमाइशी कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें तलवार, भाला, लाठी-डंडा जैसे शस्त्रों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 1 Sep 2024 08:29 PM
share Share
Follow Us on

कांके, प्रतिनिधि। मैदान-ए-कर्बला में मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत के 40वें दिन अकीदतमंदों द्वारा चेहल्लुम का आयोजन किया जाता है। इस दौरान रविवार को गागी-खटंगा और बाढ़ू गांव में अस्त्र-शस्त्र चालन नुमाइशी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कांके, बुढ़मू, चान्हो, पिस्कानगड़ी के दर्जनों अखाड़ों ने तलवार, भाला, लाठी-डंडा, बरछा आदि के नुमाइशी अस्त्र-शस्त्र खेल का प्रदर्शन किया। अस्त्र-शस्त्र नुमाइशी खेल का उद्घाटन कांके थाना प्रभारी केके साहू और झामुमो के केंद्रीय नेता समनुर मंसुरी ने लाठी भांजकर किया। मुख्य अतिथि जावेद अहमद खान ने कहा कि हजरत इमाम हुसैन ने इस्लाम और मानवता के लिए यजीदियों की यातनाएं सही थी। हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 अनुयायियों की शहादत के 40वें दिन चेहल्लुम मनाया जाता है। नुमाइशी खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले कांके के सिरांगो, चान्हो सुकुरहुट्टू, बुढ़मू के बाड़े, मनातू और पिस्कानगड़ी के बैसला के अखाड़ा के खलीफा को संयुक्त रूप से इमामबख्श अखाड़ा के अध्यक्ष जेयारत अंसारी, सहीद्दीन अंसारी, हाजी अब्दुल रहमान, नुरूल होदा, जमील अख्तर, सज्जाद अंसारी, भाजपा नेता इम्तियाज भारती, रंजीत टोप्पो, सरफराज आलम राजा, मुश्ताक आलम ने संयुक्त रूप से नगद राशि और शील्ड देकर सम्मानित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें