सीयूजे के इंटीग्रेटेड कोर्सों में दाखिले को दस्तावेज सत्यापन 27 से
केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड में इंटीग्रेटेड कोर्सों में प्रवेश सीयूईटी (यूजी) के अंकों के आधार पर होगा। दस्तावेजों का सत्यापन 27 अगस्त से 2 सिंतबर तक होगा। विभिन्न कोर्सों के लिए विभिन्न दिनों पर...
रांची, विशेष संवाददाता। केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड (सीयूजे) में इंटीग्रेटेड कोर्सों में प्रवेश एनटीए द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा सीयूईटी (यूजी) के अंकों के आधार पर होगा। इसमें 650 सीटों पर 3125 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनके दस्तावेजों का सत्यापन 27 अगस्त से 2 सिंतबर तक होगा। पहले दिन इंटीग्रेटेड बीएससी और एमएससी जीवन विज्ञान, भौतिकी, गणित, रसायन विज्ञान के लिए दस्तावेज का सत्यापन किया जाएगा। 28 को इंटीग्रेटेड बीएससी और एमएससी भूगोल, पर्यावरण विज्ञान व इंटीग्रेटेड बीए और एमए कोरियाई, चीनी भाषा के लिए सत्यापन होगा। 29 को इंटीग्रेटेड बीए और एमए के बचे हुए कोर्स के लिए, इंटीग्रेटेड बीए बीएड/बीएससी बीएड और इंटीग्रेटेड बीकॉम-एमकॉम के लिए दस्तावेज का सत्यापन 2 सिंतबर को किया जाएगा। जेओएसएए-सीएसएबी द्वारा आवंटित अभ्यर्थियों के लिए विवि में रिपोर्ट करने की तिथि 21 से 23 अगस्त तक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।