केंद्रीय पेंशनर्स के धरने में झारखंड के 10 प्रतिनिधि लेंगे भाग
केंद्रीय पेंशनर्स की समस्याओं के समाधान के लिए एनसीसीपीए के आह्वान पर 13 नवंबर को जंतर-मंतर पर धरना होगा। झारखंड के 10 प्रतिनिधि एमजेड खान की अगुवाई में भाग लेंगे। पेंशनर्स ने पुरानी पेंशन योजना की...
रांची, संवाददाता। केंद्रीय पेंशनर्स की समस्याओं को लेकर नेशनल को-ऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ पेंशनर्स एसोसिएशन (एनसीसीपीए) के आह्वान पर जुलाई से देशभर में चल रहे आंदोलन के अंतिम चरण में 13 नवंबर को देशभर के केंद्रीय पेंशनर्स जंतर-मंतर पर मांगों के लिए धरना देंगे। इस धरना में झारखंड के 10 प्रतिनिधि एमजेड खान की अगुवाई में भाग लेंगे। शनिवार को रांची जीपीओ में ऑल इंडिया पोस्टल-आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन झारखंड द्वारा आयोजित प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी गयी। सम्मेलन को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के स्टेट सचिव एमजेड, केडी राय व्यथित और जीएन शर्मा ने बताया कि आंदोलन के चौथे चरण में स्थानीय सांसद को ज्ञापन सौंपा जाना था। बीते सात अक्तूबर को ऑल इंडिया पोस्टल/आर एमएस पेंशनर्स एसोसिएशन झारखंड के प्रतिनिधिमंडल ने सांसद संजय सेठ से मिलकर प्रधानमंत्री व अन्य केंद्रीय मंत्रियों को संबोधित 28 सूत्री मांगपत्र सौंपा था। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन की मांगों में पुरानी पेंशन योजना की पुनर्बहाली, नई पेंशन योजना को ओपीएस में लाना, रेल यात्रा में सीनियर सिटीजन को मिल रही पुरानी सुविधा को बहाल करना, आठवें वेतन आयोग का गठन, सीजीएचएस से जुड़े अस्पतालों में कैशलैस उपचार, 30 जून एवं 31 दिसंबर के रिटायरिज को वेतन वृद्धि की मंजूरी सहित अन्य मांगे शामिल है। मौके पर त्रिवेणी ठाकुर, गौतम विश्वास, त्रिलोकी नाथ साहू, देव चरण साहू, रामचंद्र प्रसाद उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।