Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीCBSE Mandates Composite Skill Labs in Schools for Enhanced Skill-Based Education

विद्यार्थियों की स्किल बढ़ाने के लिए स्कूलों में तैयार होगी कंपोजिट लैब

रांची। सीबीएसई ने सभी स्कूलों के लिए समग्र कौशल लैब स्थापित करना अनिवार्य कर दिया है। यह नई शिक्षा नीति के तहत कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों की उद्यमशीलता क्षमता को बढ़ावा देने में मदद करेगा। स्कूलों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 14 Sep 2024 02:59 PM
share Share

रांची, वरीय संवाददाता। सीबीएसई स्कूलों को अब समग्र कौशल लैब (कंपोजिट स्किल लैब) तैयार करनी होगी। नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क स्कूल एजुकेशन (एनसीएफएसई) के तहत सभी स्कूलों में इस लैब को बनाना जरूरी है। इसके लिए बोर्ड ने स्कूलों को पत्र लिखा है। बोर्ड से संबद्धता चाहने वाले नए स्कूलों के लिए भी आवश्यक उपकरणों और मशीनरी के साथ लैब को तैयार होगा। पहले से संबद्ध स्कूलों को तीन साल के भीतर उपकरणों और मशीनरी के साथ एक समग्र कौशल लैब स्थापित करनी होगी। बोर्ड ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत स्कूलों को हर मानक पर तैयारी करनी है। इसके तहत छठी से 12वीं कक्षा के लिए यह लैब संचालित होगी, जिसमें छात्रों के उद्यमशीलता क्षमता को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

कौशल विषयों की आवश्यक सामग्री देनी होगी

स्कूलों को कहा गया है कि छठी से 12वीं के लिए 600 वर्क फीट क्षेत्र की लैब या 400 वर्ग फीट क्षेत्र की दो अलग-अलग लैब तैयार करना है। इस लैब में कौशल विषयों को पढ़ाने के लिए आवश्यक सामग्री देनी है। बोर्ड ने स्कूलों को कहा है कि जो पहले से कौशल विषयों की पढ़ाई करा रहे हैं, ले अधिक से अधिक कौशल विषयों की पेशकश करें। वहीं जो स्कूल अभी भी कोई भी कौशल विषय की पेशकश नहीं कर रहे हैं वे छात्रों को कम से कम एक कौशल विषय का विकल्प दें।

स्किल सब्जेक्ट से मिलेगा क्रेडिट स्कोर

नई शिक्षा नीति के तहत अब बच्चों का आकलन सिर्फ अंक के आधार पर नहीं किया जाएगा। स्किल आधारित शिक्षा में बेहतर करनेवाले छात्रों को एकेडमिक बैंक बनायाजाएगा, जिसमें उन्हें क्रेडिंट स्कोर मिलेगा। कैरलि स्कूल के प्राचार्य राजेश पिल्लई ने कहा कि क्रेडिट स्कोर के आधा पर बोर्ड परीक्षा के बाद एक अंक बच्चों को मिलेंगे, जो उनके आगे की यूनिवर्स्टी स्तर की नामांकन, पढ़ाई और उस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए सहायक होंगे। इसलिए स्किल आधारित शिक्षा के लिए कंपोजिट लैब बनाने का निर्देश बोर्ड ने दिया है। इस लैब में बच्चों के विषयों से जुड़ी सामग्री और सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे वे अपने स्किल को और निखार सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें