Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीBJP Responds to JMM Secretary s Remarks Amidst Historic Crowd at PM s Event in Jharkhand

झामुमो ने पांच साल से पूरा झारखंड जाम कर रखा है : बिजय

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में उमड़ी ऐतिहासिक भीड़ से झामुमो की नींद उड़ी, प्रधानमंत्री का काफिला वन वे था, लोगों के आवागमन में कोई परेशानी नहीं

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 16 Sep 2024 02:26 PM
share Share

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झामुमो महासचिव के बयान पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता बिजय चौरसिया ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पांच वर्षों से झामुमो और उनके सहयोगियों ने पूरे झारखंड को जाम कर रखा है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में उमड़ी ऐतिहासिक भीड़ ने झामुमो की नींद उड़ा दी है।

उन्होंने कहा कि मौसम बेहद खराब होने की वजह से प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से जनसभा में पहुंचे। जहां पर हजारों की तादाद में झारखंडी युवा, बुजुर्ग, माताएं और बहनें घंटों से उनके इंतजार में खड़े थे। एक जननेता का अपने जनमानस के प्रति जो लगाव और स्नेह है, वो इंडी गठबंधन वालों को कभी भी समझ में नहीं आएगा। उन्हें पता होना चाहिए कि प्रधानमंत्री का काफिला वन वे था। अन्य वाहनों और लोगों के आवागमन में कोई परेशानी नहीं हुई। बिजय चौरसिया ने कहा कि झामुमो वालों को प्रधानमंत्री का जनता के प्रति समर्पण और लगाव नहीं दिख रहा है।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि उत्पाद सिपाही की दौड़ में मृत युवाओं के परिजनों से अबतक सरकार का कोई प्रतिनिधिमंडल तक नहीं मिला। न कोई मंत्री या विधायक ही उस परिवार के घर गया और न ही इस सरकार का कोई नुमाइंदा। ऐसे लोगों को भला प्रधानमंत्री के विशाल हृदय की गहराई की थाह कैसे लगेगी। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि जब इनके राजा-रानी का काफिला निकलता है, तब सड़कों की क्या स्थिति होती है, वो इन्हें नहीं दिखती। कैसे आमजनों को इससे आए दिन परेशान होना पड़ता है।

प्रदेश प्रवक्ता ने झामुमो महासचिव को नसीहत देते हुए कहा कि जहां इन्हें प्रधानमंत्री के आगमन पर और उनके द्वारा सूबे को मिले करोड़ों-अरबों की योजनाओं पर खुशी जताना चाहिए, वहां ये अनर्गल बयानबाजी में फंसे हुए हैं। सबसे बड़े दुर्भाग्य की स्थिति है कि हेमंत सरकार अपराध का भी तुष्टिकरण कर रही। हेमंत सरकार के लिए बेटियों की इज्जत नहीं वोट बैंक प्रिय है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें