बीआईटी मेसरा में बिजनेस प्लान प्रतियोगिता 5 को
रांची, 5 अक्टूबर को बिड़ला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी), मेसरा द्वारा बिजनेस प्लान प्रतियोगिता-2024 का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम सभी छात्रों के लिए खुला है और हाइब्रिड मोड में होगा। चयनित टीमों...
रांची, विशेष संवाददाता। बिड़ला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी), मेसरा के इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी), एआईसीटीई आइडिया लैब, फाइनेंस क्लब और एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट सेल (ईडीसी) की ओर से 5 अक्तूबर को बिजनेस प्लान प्रतियोगिता-2024, का आयोजन होने जा रहा है। इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल के तहत वार्षिक फ्लैगशिप इवेंट- बीआईटी निशान-24 का प्री-क्वालीफायर इवेंट 9 नवंबर 2024 (अस्थायी तिथि) को आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम बीआईटी मेसरा और देशभर के इसके बाहरी परिसरों के सभी मौजूदा छात्रों के लिए खुला है। यह कार्यक्रम हाइब्रिड मोड के तहत आयोजित किया जाएगा जहां मेसरा और लालपुर केंद्र के विद्यार्थी मेसरा के कैट हॉल/सेमिनार हॉल में अपनी प्रस्तुति देंगे और अन्य परिसरों के प्रतिभागी अपने विचार प्रस्तुत करने के लिए ऑनलाइन शामिल होंगे।
इस बिजनेस प्लान प्रतियोगिता में बिजनेस विचारों की उचित प्रस्तुति के माध्यम से पहले दौर में अधिकतम 20 टीमों को चुना जाएगा और प्रोटोटाइप उत्पाद विकास और बाजार सर्वेक्षण खर्चों के लिए चयनित टीमों को- 10,000 रुपये नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। बिजनेस प्लान-24 की विजेता टीम एक प्रोटोटाइप उत्पाद बनाएगी और वार्षिक इनोवेशन प्रतियोगिता बीआईटी-निशान-24 के दौरान मौलिक उत्पाद प्रदर्शित करेगी। फाइनल जीतने वाली 8 से 10 टीमों को प्रोटोटाइप उत्पाद विकास और स्टार्टअप कंपनी पंजीकरण आदि के लिए एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।