बीआईटी मेसरा में दीपोत्सव का आयोजन
रांची में बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी), मेसरा में तीन दिवसीय दीपोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत हुई। यह आयोजन लियो क्लब, स्पिक मैके और फाइन आर्ट्स सोसाइटी द्वारा किया गया है। उद्घाटन में कई प्रमुख...
रांची, विशेष संवाददाता। बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी), मेसरा में तीन दिवसीय दीपोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार को हुई। आयोजन लियो क्लब, स्पिक मैके और फाइन आर्ट्स सोसाइटी की ओर से किया गया है। उद्घाटन सत्र में छात्र मामलों के डीन डॉ भास्कर कर्ण, एसोसिएट डीन डॉ योगेंद्र अग्रवाल, छात्र कल्याण के एसोसिएट डीन डॉ प्रवीण श्रीवास्तव, लियो क्लब के संकाय सलाहकार डॉ अमित शरण और स्पिक मैके की संकाय सलाहकार डॉ राजेश्वरी चटर्जी मौजूद थीं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत स्पिक मैके के कलाकारों ने- तुम तक, गीत और नृत्य प्रस्तुति से की। इसके बाद छात्र सुमित और शशांक ने रामायण कथा की प्रस्तुति दी। सुधांशु ने गजल सुनाकर माहौल बनाया। बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।