आर्या झा मिस और कौशिक वत्स बने मिस्टर पैंथियन
रांची में बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी), मेसरा में तीन दिवसीय टेक्निकल फेस्ट पैंथियन-24 का समापन हुआ। अंतिम दिन 'मिस्टर एंड मिसेज पैंथियन' कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने रैंप वॉक...
रांची, विशेष संवाददाता। बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी), मेसरा में आयोजित तीन दिवसीय टेक्निकल फेस्ट पैंथियन-24, का समापन रविवार को हुआ। अंतिम दिन का मुख्य आकर्षण लियो क्लब और पैंथियन टीम की ओर से आयोजित- मिस्टर एंड मिसेज पैंथियन, कार्यक्रम रहा। यह 3 राउंड का कार्यक्रम था। शीर्षक- लीडर्स ऑफ चेंज था। पहले राउंड में ऑनलाइन स्क्रीनिंग हुई। इसमें प्रतिभागियों को अपनी संस्कृति को दर्शाते हुए एक तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करनी थी। पहले राउंड में जीते हुए प्रतिभागियों को दूसरे राउंड के लिए चुना गया, जिसमें उन्हें प्री-रैंप वॉक करना था और इसमें जीतने वालों को फाइनल राउंड के लिए चुना गया। इसके बाद प्रतिभागियों ने निर्णायक मंडल के सामने रैंप वॉक किया। फाइनल राउंड एक प्रश्नोत्तरी राउंड था, जिसमें प्रतिभागियों को निर्णायकों के प्रश्नों के जवाब देने थे। यह प्रतियोगिता प्रतिभा और बुद्धि का एक शानदार प्रदर्शन थी, जिसने प्रतिभागियों के व्यक्तिव, प्रतिभा और बुद्धिमत्ता को परखा। इसमें मिस्टर पैंथियन का खिताब कौशिक वत्स को और मिस पैंथियन का खिताब आर्या झा को दिया गया।
समापन समारोह में सभी प्रमुख इवेंट- हैच फॉर्म स्क्रैच, क्यूब डी सीमेंटो, कोडजिला, बॉट सॉकर, ड्रॉयड ट्रूपर के विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया। साथ ही, फेस्ट के 3 सबसे प्रमुख टीमों को भी पुरस्कृत किया गया। एहसास ड्रामेटिक सोसाइटी की संगीतमय स्किट का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में छात्र मामलों के डीन डॉ भास्कर कर्ण, पैंथियन-24 के संकाय समन्वयक डॉ चंचल मिश्रा सहित अन्य शिक्षकगण मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।