Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीBIT Mesra Hosts International Data Science and Engineering Conclave IDS-24

बीआईटी मेसरा में अंतरराष्ट्रीय डेटा साइंस-इंजीनियरिंग कॉन्क्लेव आज से

रांची, बीआईटी मेसरा 21-22 अक्तूबर को अंतरराष्ट्रीय डेटा साइंस और इंजीनियरिंग कॉन्क्लेव- आईडीएसईसी-24 का आयोजन कर रहा है। इस अवसर पर एड्रोसोनिक के सहयोग से डिजिटल इनोवेशन लैब का उद्घाटन होगा। कॉन्क्लेव...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 21 Oct 2024 01:21 AM
share Share

रांची, विशेष संवाददाता। बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीआईटी), मेसरा अपने प्लैटिनम जुबली समारोह के हिस्से के रूप में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय डेटा साइंस एंड इंजीनियरिंग कॉन्क्लेव- आईडीएसईसी-24 का आयोजन 21-22 अक्तूबर को कर रहा है। यह कॉन्क्लेव एड्रोसोनिक के सहयोग से डिजिटल इनोवेशन लैब के उद्घाटन का भी प्रतीक होगा। एड्रोसोनिक, मुंबई स्थित एक अग्रणी आईटी कंसल्टेंसी कंपनी है जिसकी यूएस, यूके और लैटिन अमेरिका में वैश्विक उपस्थिति है। लैब के प्रमुख डॉ मनीष कुमार पांडेय ने बताया कि यह लैब पूरी तरह से एड्रोसोनिक से प्रायोजित है जहां छात्र वास्तविक जीवन परियोजनाओं पर उद्योग के नेताओं के साथ काम कर सकते हैं। यह झारखंड में की गई पहली पहल में से एक है। छात्र आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और डेटा साइंस जैसी अत्याधुनिक तकनीकों में काम कर रहे हैं।

एड्रोसोनिक के सीईओ और एमडी मयंक के नेतृत्व में एड्रोसोनिक लीडरशिप टीम के साथ, एवेंटम ग्रुप, लंदन, यूके के इनोवेशन प्रमुख जेम्स फेयरग्रीव और मुख्य विपणन अधिकारी और महाप्रबंधक मैट पेस इस कॉन्क्लेव में भाग लेंगे। समारोह में श्वेत पत्र जारी किया जाएगा और प्रयोगशाला का आधिकारिक उद्घाटन, होगा। साथ ही, गोलमेज चर्चा भी होगी। एल्गोरिदम और अत्याधुनिक अनुप्रयोगों पर ध्यान केंद्रित करने के विषय के साथ, कॉन्क्लेव में डेटा साइंस, डेटा इंजीनियरिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग, क्वांटम कंप्यूटिंग और एल्गोरिदम, हाइपरस्पेक्ट्रल डेटा एनालिटिक्स, ब्लॉकचेन और क्रिप्टोकरेंसी सहित कई विषयों को शामिल किया जाएगा। यह कार्यक्रम डेटा इंजीनियरिंग, मशीन लर्निंग और कृत्रिम बुद्धिमत्ता में नवीनतम नवाचारों पर चर्चा करने के लिए उद्योग के नेताओं, शोधकर्ताओं और शिक्षाविदों को एक साथ लाएगा, विशेष रूप से बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा (बीएफएसआई) क्षेत्र पर जोर देगा।

सम्मेलन में विभिन्न उद्योगों में जोखिम प्रबंधन, धोखाधड़ी का पता लगाने, ग्राहक अनुभव और उत्पाद वितरण को बदलने में डेटा विज्ञान के महत्व पर भी चर्चा की जाएगी। यह कार्यक्रम ज्ञान साझा करने और डेटा-संचालित प्रौद्योगिकियों में नवाचार को गति देने के लिए विविध हितधारकों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक गतिशील मंच के रूप में काम करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें