Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीBiker Hits Mother and Son Near Kasturba School in Tamar Five Injured

तमाड़ में सड़क हादसे में मां-बेटा समेत पांच घायल

तमाड़ थाना क्षेत्र में कस्तूरबा विद्यालय के पास एक बाइक सवार ने मां और बेटे को टक्कर मार दी। इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए। सुमोना देवी और उनके बेटे देवकी नंदन सिंह मुंडा की हालत गंभीर है। सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 19 Aug 2024 08:01 PM
share Share

तमाड़, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र स्थित कस्तूरबा विद्यालय के पास सलगाडीह में बाइक सवार तीन युवकों ने मां-बेटे को टक्कर मार दी। हादसे में पांचों घायल हो गए। घटना सोमवार को दिन के तीन बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की सुमोना देवी अपने बेटे देवकी नंदन सिंह मुंडा को लेकर सलगाडीह कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में पढ़ रही बेटी से मिलने आई थी। देवकी नंदन सिंह मुंडा अपनी बहन से राखी बंधवाने के बाद घर जाने के लिए मां के साथ सड़क पार कर रहा था उसी दौरान पालना की ओर से आ रही बाइक ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में सुमोना देवी का पैर क्षतिग्रस्त हो गया और उसके सिर में गंभीर चोट लगी है। वहीं देवकी नंदन सिंह मुंडा की हालत गंभीर है। हादसे में बाइक सवार शिवा उरांव रामगढ़ निवासी, शशोधर प्रमाणिक तमाड़ के पालना निवासी, धीरज मुंडा टाटीसिलवे निवासी घायल हो गए। इनमें शिवा उरांव की हालत गंभीर है। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से तमाड़ अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें