Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीAnti-Ragging Awareness Workshop Held at BIT Mesra Polytechnic

विद्यार्थियों को रैगिंग से दूरी बनाने के लिए प्रेरित किया

रांची में बीआईटी मेसरा पॉलिटेक्निक में एंटी रैगिंग जागरूकता पर कार्यशाला आयोजित की गई। अधिवक्ता विजय कुमार शर्मा ने कानूनी पक्ष से अवगत कराते हुए विद्यार्थियों को रैगिंग से दूर रहने के लिए प्रेरित...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 30 Aug 2024 12:26 PM
share Share

रांची, विशेष संवाददाता। यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक, बीआईटी मेसरा में एंटी रैगिंग जागरुकता पर शुक्रवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें तृतीय व पांचवें सेमेस्टर के विद्यार्थी शामिल हुए। मुख्य वक्ता अधिवक्ता विजय कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को रैगिंग से दूरी बनाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही, कानूनी पक्ष से रूबरू कराया। मौके पर विद्यार्थियों के बीच वाद-विवाद, पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निदेशक प्रो डॉ विनय शर्मा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से विद्यार्थियों में रैंगिंग के विरुद्ध जागरुकता बढ़ेगी। कार्यक्रम में सभी हॉस्टल सुपरिटेंडेंट, वार्डन डॉ सुमना कुमारी, रमनीश सिंहा, राजेंद्र महतो के अलावा डॉ संध्या रानी, डॉ सतीश कुमार ने भी विद्यार्थियों को जागरूक किया व उन्हें रैगिंग से दूर रहने की सलाह दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें