Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsAdiwasi Festival Showcases Cultural Strength in Kanke on World Tribal Day

कांके में धूमधाम से मनाया विश्व आदिवासी दिवस, समाज में दिखी एकजुटता

विश्व आदिवासी दिवस पर कांके में आदिवासी समाज ने अपनी सांस्कृतिक शक्ति दिखाई। कार्यक्रम में अतिथियों का पारंपरिक स्वागत किया गया और खोड़हा नाच प्रतियोगिता आयोजित की गई। मुख्य अतिथि खिजरी विधायक राजेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 1 Sep 2024 10:25 PM
share Share
Follow Us on

कांके, प्रतिनिधि। विश्व आदिवासी दिवस पर कांके में आदिवासी समाज ने अपनी ताकत दिखाई। कांके एकता मंच के तत्वावधान में रविवार को सीआईपी मैदान में आदिवासी महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कांके चौक से अतिथियों का पारंपरिक स्वागत के साथ खोड़हा मंडलियों द्वारा नृत्य करते समारोह स्थल तक पहुंचाया। महोत्सव के मुख्य अतिथि खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने कहा ऐसे कार्यक्रमों से आदिवासी समाज को निश्चित रूप से सांस्कृतिक, सामाजिक रूप से आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज की एक अलग पहचान है। वह है हमारी भाषा और संस्कृति, इसे बनाए रखने के लिए समाज में एकजुटता जरूरी है। वहीं, डीडीसी रामगढ़ रोबिन टोप्पो ने कहा कि आदिवासी समुदाय को अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए सजग रहना चाहिए। बच्चों को सामाजिक शिक्षा के साथ भाषा और संस्कृति का भी ज्ञान देना चाहिए। इसके अलावा जैक के संयुक्त सचिव सच्चिदानंद तिग्गा, डीपीओ रामगढ़ समीर कुल्लू, कांके सरना समिति अध्यक्ष रंजीत टोप्पो, झामुमो जिलाध्यक्ष मुश्ताक आलम, विमल खेस, रवि बारला, समनूर मंसूरी, फादर समीर डुंगडुंग, प्रो प्रतीक कच्छप, गंगा मुंडा, फबियानुस एक्का, बहादुर उरांव, रतन अनमोल सांचा, माणिक तिर्की, सिस्टर रूथ खलखो, फादर अशोक सांडिल्य, अमित तिर्की, जनक नायक ने आदिवासी समाज को एकजुट होने का आह्वान किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सोनू मुंडा, सुजीत कुजूर, रवि बारला, अमित तिर्की, अतीत खलखो, नवीन तिर्की, अरविंद गाड़ी, कृष्णा तिर्की, विक्की उरांव, सुनील उरांव, विक्रम परधिया, विनोद मुंडा, राज उरांव, रवि बिन्हा, आर्यन कच्छप, राजू उरांव, मनीष टोप्पो, रंजन मुंडा, अदीप मुंडा और आकाश कच्छप की सक्रिय भूमिका रही।

खोड़हा नाच प्रतियोगिता आयोजित

खोड़हा नाच प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें प्रथम पुरस्कार खूंटी के खोड़हा को 15 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार होचर पतराटोली खोड़हा को 10 हजार रुपये और तृतीय पुरस्कार आरसी चर्च कांके 5000 रुपये देकर सम्मानित किया गया। वहीं, बुकरू, चामा, नगड़ी को दो-दो हजार का सांत्वना पुरस्कार दिया गया। खोड़हा दल में कांके सेमरटोली, चूड़ीटोला, पतराटोली सहित क्षेत्र की दर्जनों खोड़हा मंडली पारंपरिक परिधान में समारोह स्थल पहुंचकर अपना नृत्य प्रस्तुत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें