मारवाड़ी कॉलेज के 8 विद्यार्थियों को मिला प्लेसमेंट
रांची में मारवाड़ी कॉलेज के प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में 8 विद्यार्थियों का चयन वेदांता बोकरो में ग्रेजुएट ट्रेनी के रूप में हुआ है। चयनित विद्यार्थियों को 4.65 लाख रुपये का...
रांची, विशेष संवाददाता। मारवाड़ी कॉलेज के प्लेसमेंट सेल की ओर से आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में 8 विद्यार्थियों का चयन ग्रेजुएट ट्रेनी के रूप मे वेदांता बोकरो (ईएसएल स्टील) में हुआ है। इसमें रसायन विज्ञान के 3 और भौतिक विज्ञान के 5 विद्यार्थी शामिल हैं। चयनित विद्यार्थियों को 4.65 लाख रुपये का वार्षिक पैकेज मिलेगा। रहने-खाने की व्यवस्था भी कंपनी की ओर से की जाएगी। चयनित विद्यार्थियों में- चंदन कुमार हाजरा, सौरभ कुमार, राज महतो, आनंद कुमार, आदर्श कुमार, सुमित केसरी, अतुल आशीष और निकिता महतो शामिल हैं। विद्यार्थियों को आईआईएम से एमबीए करने का मौका मिलेगा। डिग्री प्राप्त करने के बाद वार्षिक पैकेज 10 रुपये लाख होने की संभावना है। प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने कहा कि इस वैश्विक मंदी के बाजार में कॉलेज के विद्यार्थियों का इस तरह का प्रदर्शन अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। प्रोफेसर इंचार्ज डॉ आरआर शार्मा, परीक्षा नियंत्रक डॉ उमेश कुमार, प्रो शुंभांकर आइच, प्रो शिवनंदन राम, डॉ संतोष रजवार व प्लेसमेंट सेल के सहायक समन्वय अनुभव चक्रवर्ती ने विद्यार्थियों को बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।