Hindi Newsझारखंड न्यूज़ranchi traffic diversion due to draupadi murmu visit heavy vehicle no entry

रांची में 2 दिन रहेगा रूट डायवर्जन, इन रास्तों पर जाने से बचें; प्रशासन ने बताई वजह

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के आगमन को लेकर 14 एवं 15 फरवरी को रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इसके तहत 14 और 15 फरवरी को शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। कुछ रास्तों पर जाने से प्रशासन ने लोगों को बचने के लिए कहा है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, रांचीFri, 14 Feb 2025 07:03 AM
share Share
Follow Us on
रांची में 2 दिन रहेगा रूट डायवर्जन, इन रास्तों पर जाने से बचें; प्रशासन ने बताई वजह

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के आगमन को लेकर 14 एवं 15 फरवरी को रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इसके तहत 14 और 15 फरवरी को शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। साथ ही 14 फरवरी को दोपहर तीन से शाम सात बजे तक छोटे मालवाहक गाड़ियों के परिचालन पर रोक रहेगी।

ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली की ओर से गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। ट्रैफिक एसपी ने वाहन चालकों से अपील की है कि बीआईटी मोड़ से बूटी मोड़, कांटाटोली चौक, फ्लाईओवर, सिरमटोली, सुजाता चौक, डोरंडा थाना चौक और हिनू चौक का उपयोग कम से कम करें।

एयरपोर्ट से राजभवन तक हुआ पूर्वाभ्यास : राष्ट्रपति के आगमन की पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन ने राष्ट्रपति के काफिले को ले जाने के लिए पूर्वाभ्यास किया। एयरपोर्ट से राजभवन तक वाहनों का काफिले को उसी तरह ले जाया गया जैसा कि शुक्रवार को राष्ट्रपति का रूट निर्धारित है।

● रांची एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ने वाले सभी यात्रियों के लिए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत जिन्हें 14 फरवरी को फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट पहुंचना है और जिनका समय शाम चार से साढ़े पांच बजे के बीच है, वे दोपहर साढ़े तीन बजे तक एयरपोर्ट पहुंच जाएं।

● जिन्हें 15 फरवरी को हवाई यात्रा करनी है और जिनका समय दोपहर 11 बजे से डेढ़ बजे के बीच है, सुबह 11:30 बजे तक एयरपोर्ट पहुंचना होगा।

● ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि 14 फरवरी और 15 फरवरी को एयरपोर्ट जाने के लिए सदाबहार चौक और घाघरा रोड होते हुए बस्ती के रास्ते जा सकते हैं।

मैट्रिक परीक्षा के लिए भी निर्देश जारी

15 तारीख को मैट्रिक और इंटरमीडिएट की प्रथम पाली के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र पहुंचने का समय सुबह 9:30 बजे तक तय किया गया है। दूसरी पाली के लिए परीक्षार्थियों को दोपहर 12:00 बजे तक परीक्षा केंद्र पहुंचने का निर्देश है।

● शनिवार की सुबह आठ से रात दस बजे तक बड़े वाहनों की नो इंट्री।

● हजारीबाग से आने वाली बड़ी गाड़ियां पलामू, गुमला की ओर जाना हो तो वे नेवरी रिंग रोड से होते हुए गंतव्य तक जाएंगी।

● पिठोरिया से आने वाली सभी गाड़ियां कांके रिंग रोड चौक से दायें मुड़कर अपने गंतव्य तक जाएंगी।

● कांके की ओर से शहर में प्रवेश करने वाली सभी छोटी गाड़ियां सुबह साढ़े नौ से दिन के ग्यारह बजे तक रिंग रोड से होकर पिस्का मोड़, पंडरा होते हुए शहर में प्रवेश करेंगी।

● रांची रेलवे स्टेशन की ओर के सभी वाहन मेन रोड से होकर फ्लाईओवर के नीचे से बहुबाजार होकर जाएंगे।

● शनिवार सुबह साढ़े नौ से डेढ़ बजे तक नेवरी रिंग रोड से बीआईटी मोड़ सड़क मार्ग का उपयोग कम से कम करें।

● बीआईटी मोड़ से बूटी मोड़, कांटाटोली चौक, फ्लाईओवर, सिरमटोली, सुजाता चौक, हिनू चौक तक सड़क का उपयोग नहीं करें।

● 14 फरवरी को सुबह आठ से रात दस बजे तक बड़े वाहनों की नो इंट्री

● दोपहर तीन से शाम सात बजे तक शहर में छोटे मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है।

● दोपहर तीन से शाम छह बजे तक कांके, रातू, काठीटांड़, दलादली और कटहल मोड़ की ओर से जाने वाले वाहन शहर से मेन रोड, लालपुर और कांटाटोली से होकर अपने गंतव्य तक जाएंगे।

● दोपहर साढ़े तीन से छह बजे तक एयरपोर्ट रोड, हिनू रोड, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, बाईपास रोड, न्यू मार्केट चौक, हॉटलिप्स चौक और राजभवन मोड़ तक के मार्ग का कम से कम उपयोग करें।

● शुक्रवार को कांके रोड, रातू रोड, कटहल मोड़, काठीटांड़ की ओर से शहर की ओर आने वाले सभी वाहन कांके रिंग रोड, लालपुर चौक और कांटाटोली होते हुए शहर में प्रवेश कर सकते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें