Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़World Diabetes Day Free Medical Advice at Poly Doc Hospital

विश्व मधुमेह दिवस पर निशुल्क जांच शिविर का होगा आयोजन

गुरुवार को विश्व मधुमेह दिवस पर पॉली डॉक हॉस्पिटल में डॉ राजेश कुमार कश्यप मुफ्त चिकित्सकीय सलाह देंगे। मधुमेह के बढ़ते मामलों के कारणों में शहरीकरण और मोटापा शामिल हैं। रजिस्ट्रेशन कराने वाले मरीजों...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Wed, 13 Nov 2024 11:40 PM
share Share

रामगढ़, हमारे प्रतिनिधि। गुरुवार को विश्व मधुमेह दिवस है। इस अवसर पर पॉली डॉक हॉस्पिटल में कार्यरत जेनरल फिजिशियन सह डियाबेटोलॉजिस्ट डॉ राजेश कुमार कश्यप मुफ्त चिकित्सकीय सलाह प्रदान करेंगे। इसे लेकर उन्होंने बताया कि आज के दौर में किसी भी उम्र के लोगों को मधुमेह होना आम बात हो गई है। इस रोग के प्रभाव से बचने का उपाय भी आज हमारे पास मौजूद है। उन्होंने बताया कि मधुमेह से पीड़ित 90% से ज़्यादा लोगों को टाइप 2 मधुमेह है, जो सामाजिक-आर्थिक, जनसांख्यिकीय, पर्यावरणीय और आनुवंशिक कारकों से प्रेरित है। टाइप 2 मधुमेह में वृद्धि के मुख्य कारणों में शहरीकरण, जनसंख्या वृद्धि, शारीरिक गतिविधि का घटता स्तर, अधिक वजन और मोटापे का प्रचलन बढ़ना शामिल है। टाइप 2 मधुमेह के लिए निवारक उपाय करके उचित देखभाल से मधुमेह के प्रभाव को कम करना संभव है। ये उपाय इस स्थिति से पीड़ित लोगों को जटिलताओं से बचने या देरी करने में मदद कर सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन कराने वाले को 3 माह तक मिलेगा चिकित्सकीय सलाह: विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर पॉली डॉक हॉस्पिटल में मुफ्त चिकित्सकीय सलाह दी जाएगी। इसे लेकर डॉ राजेश कुमार कश्यप ने बताया कि मुफ्त चिकित्सकीय सलाह के लिए क्यूआर कोड जारी किया है। जिस क्यूआर कोड को स्कैन कर उसे फील करके सबमिट करने पर रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। जिसके बाद गुरुवार को सभी को मुफ्त चिकित्सकीय सलाह दी जाएगी। जो मरीज गुरुवार को अपना इलाज नहीं करा पाएंगे, उनको अगले तीन माह तक चिकित्सकीय सलाह दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें