संतान की लंबी आयु के लिए महिलाओं ने रखा जितिया व्रत
बुधवार को सभी गांवों में महिलाओं ने संतान की लंबी उम्र के लिए जितिया व्रत किया। यह व्रत निर्जला उपवास के साथ मनाया जाता है। श्रद्धालुओं ने जितिया कथा सुनी और पूजा के बाद एक-दूसरे को सिंदूर दान किया।...
दुलमी, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के सभी गांवों में बुधवार की शाम संतान की लंबी आयु के लिए महिलाओं ने जितिया व्रत किया। यह अश्वनी माह के कृष्ण पक्ष के अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। हालांकि कुछ क्षेत्रों में मंगलवार को ही महिलाओं ने जितिया व्रत रखा था। निर्जला उपवास रखकर ही महिलाएं यह व्रत पूरी करती हैं। इस व्रत में महिलाएं दिन भर उपवास रह कर अपने संतान की लंबी उम्र की कामना करती हैं। क्षेत्र के जितिया आखरा में जितिया कथा सुनने के लिए काफी श्रद्धालु पहुंचे हुए थे। व्रतधारी महिलाओं सहित श्रद्धालुओं को पुजारी द्वारा जितिया की कथा सुनाया गया। पूजा-अर्चना के बाद महिलाएं एक दूसरे को सिंदूर दान किया। मंगलवार को नहाय खाय के साथ यह व्रत शुरू हुआ जो गुरुवार को पारण के साथ संपन्न होगा। पुरोहित केशव पांडेय ने बताया कि व्रत का सही समय सोमवार रात व मंगलवार सुबह सूर्योदय से 48 मिनट पहले से लेकर बुधवार शाम 5 बजकर 25 मिनट पर समाप्त जो जाएगा और इसके बाद व्रत का पारण किया जा सकेगा। उन्होनें बताया कि जितिया व्रत विवाहित महिलाएं संतान सुख की प्राप्ति के लिए रखती हैं। धार्मिक मान्यता है कि इस व्रत को करने से संतान को दीर्घायु का आशीर्वाद प्राप्त होता है। व्रत करने से भगवान श्री कृष्ण संतान की सदैव रक्षा करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।