Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsWater Level in Patratu Dam Reaches 1326 1 Radius Level Safety Measures in Place

पतरातू डैम का जलस्तर 1326 रेडियस लेवल तक पहुंचा

पतरातू डैम का जलस्तर 1326.1 रेडियस लेवल तक पहुंच चुका है। अगस्त 2024 में जलस्तर में वृद्धि हुई है। डैम की क्षमता 1332 रेडियस लेवल है। जलस्तर 1328 रेडियस लेवल पर पहुंचने पर फाटक खोलकर जल निकासी होगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Mon, 19 Aug 2024 02:28 AM
share Share
Follow Us on

पतरातू, निज प्रतिनिधि। पतरातू डैम का जलस्तर 1326.1 रेडियस लेवल तक पहुंच चुका है। यानी वर्ष 2024 के माह अगस्त में डैम के जलस्तर में उत्तरोत्तर वृद्धि हुई है। जबकि डैम का जलजमाव क्षमता 1332 रेडियस लेवल है। पीटीपीएस शेष परिसंपत्ति के संपदा पदाधिकारी नवीन कुमार बताते हैं कि वर्तमान समय में डैम का जलस्तर 1326.1 रेडियस लेवल तक पहुंच चुका है। जबकि पतरातू डैम की क्षमता 1332 रेडियूस लेवल है। उन्होंने एक सप्ताह पूर्व ही घोषणा कर चुके हैं कि दम का जलस्तर 1328 रेडियस लेवल पहुंचने पर डैम की सुरक्षा को लेकर इसके फाटक खोलकर जल निकासी की जाएगी। डैम के फाटक खोले जाने के पूर्व एहतियात बरतने के लिए लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट की जाती है। ताकि डैम के फाटक खोले जाने पर नलकारी नदी के किनारे कोई नहीं पहुंचे। साथ ही अपने मवेशियों का भी को भी नदी किनारे नहीं जाने दें। दूसरी ओर इस डैम से सीसीएल को 10 क्यूसेक, जेएसपीएल को दो क्यूसेक और पीटीपीएस आवासीय कॉलोनी को डेढ़ क्यूसेक जलापूर्ति किया जाता है। सात वर्ष पहले 25 जुलाई को पतरातू डैम के आठों फाटक खोलकर जल निकासी की गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें