Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsVimal Shines at National Under-14 Athletics Meet Wins Gold and Silver Medals

राधाकृष्णा स्कुल के विमूल राज को स्वर्ण

राधाकृष्णा इंटरनेशनल स्कुल मारंगमरचा के विमल ने राजकिय स्तर पर आयोजित अंडर-14 नेशनल एथलेटिक्स मीट 2024 में शॉटपुट में द्वितीय स्थान लाकर सिल्वर मेडल'

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Thu, 17 Oct 2024 12:19 AM
share Share
Follow Us on

रजरप्पा। निज प्रतिनिधि राधाकृष्णा इंटरनेशनल स्कुल मारंगमरचा के विमल ने राजकिय स्तर पर आयोजित अंडर-14 नेशनल एथलेटिक्स मीट 2024 में शॉटपुट में द्वितीय स्थान लाकर सिल्वर मेडल' पर अपना कब्जा जमाया। वहीं लगभग 2500 छात्रों के बीच लांग जम्प में पहला स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय गोल्ड को भी हासिल कर लिया। 'गोल्ड मेडल एवं 'सिल्वर मेडल प्राप्त करने के बाद विमूल राज का चुनाव स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया " (SGFI) मे किया गया। आगे की प्रतियोगिता नवंबर माह मे आयोजित की जाएगी। विमूल राज की इस जीत से पूरा विद्यालय परिवार हर्षित है। विद्यालयू के प्रबंधक सह निदेशक मेनन चौधरी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय का होनहार कहा। विद्यालय की निर्देशिका सारिका कुमारी ने विमल को लांग जम्प में गोल्ड मेडल' प्राप्त करने पर व सर राष्ट्रीय स्तर पर जीत दर्ज करने पर उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें