पीसीसी सड़क की अचानक ढलाई शुरू करने से तीन गांव के लोग परेशान
बरकाकाना में निर्माण कंपनी ने बिना विभागीय इंजीनियर की उपस्थिति में सड़क निर्माण शुरू किया, जिससे ग्रामीणों ने विरोध किया। उन्होंने कहा कि इससे तीन गांव के लोगों को आवागमन में कठिनाई हो रही है और सड़क...
बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। बरकाकाना मुख्य मार्ग से पीरी होते हुए मसमोहना तक सड़क निर्माण के दौरान सोमवार क़ो निर्माण कंपनी अचानक पीसीसी सड़क की ढलाई शुरू कर दिया। इसका ग्रामीणों ने पुरजोर तरीके से विरोध किया। ग्रामीणों ने निर्माण कंपनी पर बिना विभागीय इंजीनियर की उपस्थिति में निर्माण कार्य शरू करने पर कड़ा एतराज जताया। स्थानीय ग्रमीणों ने कहा कि तीन गांव के लोगों को आवागामन में परेशानी हो रही है। वहीं ग्रामीणों का कहना था कि बिना साफ सफाई के ही ढलाई किया जा रहा है। विरोध के दौरान संवेदक के कर्मी ग्रामीणों को अपने पावर पैरवी का धौस दिखाते नज़र आया। बताते चलें ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल रामगढ़ से 3.250 किलोमीटर की सड़क का सुदृढ़ीकरण हो रहा है। साईट पर शिव प्रकाश क्लासिक इंजीकोम की ओर से काम करा रहे है। पीसीसी पथ के ऊपर ढलाई कर देने से सड़क ऊंचा हो जाएगा। जिसके कारण सड़क के अगल-बगल रहने वाले लोगों के घरों में बरसात का पानी घुस जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।