पैरों से पेंटिंग बनाने वाले वैभव ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम किया दर्ज
वैभव कुमार शर्मा ने कैनवास पर अपने पैरों से पेंटिंग बना कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ले वेबसाइट पर सभी एविडेंस को भेजा...
रामगढ़, प्रतिनिधि। रामगढ़ के नईसराय निवासी वैभव कुमार शर्मा ने कैनवास पर अपने पैरों से पेंटिंग बना कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ले वेबसाइट पर सभी एविडेंस को भेजा था। इसे गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकार्ड्स ने स्वीकार कर वैभव शर्मा को सर्टिफिकेट भेज दिया है। जिसे वैभव का नाम अब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शुमार हो गया है। बता दें कि 30 नंबर 2023 को वैभव ने गिनीज रिकॉर्ड के लिए अटेम्ट लिया था। जिसमें 50×40 फीट के कैनवास पर योगा के ध्यान मुद्रा की पेंटिंग अपने पैरों से 6 घंटे 45 मिनट का समय लेकर बनाया था। इसे गिनिस वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के वेबसाइट पर सभी एविडेंस के साथ भेजा गया था। वैभव की इस उपलब्धि से रामगढ़ का नाम ऊंचा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।