Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़Urdu Awareness Campaign Meeting at Adarsh High School Sojokalan

उर्दू का विकास करना हमारा कर्तव्य है : डॉ शाहनवाज

आदर्श हाई स्कूल सोसोकलां में अंजुमन फरोग ए उर्दू की बैठक हुई। बैठक में उर्दू बेदारी मुहिम पर चर्चा हुई और 27 अक्टूबर को प्रखंड स्तरीय उर्दू प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। प्राचार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Mon, 14 Oct 2024 10:42 PM
share Share

गोला, निज प्रतिनिधि। आदर्श हाई स्कूल सोसोकलां परिसर में रविवार को अंजुमन फरोग ए उर्दू, रामगढ़ जिला इकाई की बैठक प्राचार्य निर्मल महतो की अध्यक्षता में हुई। संचालन अंजुमन फरोग ए उर्दू के प्रखंड प्रभारी सुहैल अंसारी ने किया। बैठक में पिछले एक माह से जारी उर्दू बेदारी मुहिम के बारे चर्चा करते हुए कई महत्वपुर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। इस दौरान 27 अक्टूबर को आदर्श हाई स्कूल सोसोकला में प्रखंड स्तरीय उर्दू प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया। अंजुमन फरोग ए उर्दू के उतरी छोटानागपुर प्रभारी डॉ शाहनवाज खान ने कहा कि उर्दू दक्षिण एशिया की एक इंडो-आर्यन भाषा है। उर्दू भारत के संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल है। उर्दु भारत की 23 आधिकारिक भाषाओं में से एक है। इसकी सुरक्षा और विकास भारत सरकार और हम सब का कर्तव्य है।

अध्यक्षता कर प्राचार्य निर्मल महतो ने कहा कि किसी भी भाषा को किसी मजहब से जोड़ना गलत है। हिंदी और उर्दू भारतीय उपमहाद्वीप में बोली जाने वाली दो प्रमुख भाषाएं हैं। दोनों भाषा की सामान्य शब्दावली भी बहुत सीमा तक समान है। नामभेद, लिपिभेद और शैलीभेद के बावजूद दोनों में बहुत कुछ समानताएं हैं, मानो दोनों सगी बहनें हैं। मौके पर मो आदिल हुसैन, मो शकील अख्तर, जहीरुद्दीन अंसारी, मो अफजल, मो तफज्जुल अंसारी, मो ताहिर अंसारी, मो आजम, मो शब्बीर, आसिफ नईम, गुलाम अहमद रजा, अशरफ अंसारी, इमामुल हक, इजहार यजदानी, जुमन अंसारी, अख्तर अंसारी आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें